CBSE Board Exam: सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। पीआईबी ने सीबीएसई बोर्ड के छात्रों को फेक वेबसाइट से बचने का लिए कहा है। दरअसल, एक फेक वेबसाइट ने CBSE स्टूडेंट्स से बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क मांगा है। इस संबंध में बोर्ड की तरफ से एक ट्वीट करके छात्रों को ऐसी वेबसाइट से बचने के लिए कहा गया है। छात्र लगातार फेक तरीके से वायरल हो रही ऐसी खबरों से परेशान है। पीआईबी ने ऐसी खबरों को रोकने के लिए एक टीम भी गठित की है, जो जल्द ही वायरल हो रही इस खबर के बारे में जानकारी देगी।
पीआईबी ने फैक्ट चेक ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए फर्जी वेबसाइट (https://cbsegovt.com) पर छात्रों से पंजीकरण शुल्क मांगा जा रहा है। यह वेबसाइट @cbseindia29 से संबद्ध नहीं है।’ सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in है। इस पोर्टल पर ही छात्रों को डेट शीट और प्रवेश पत्र सहित बोर्ड परीक्षाओं के बारे में सटीक जानकारी के लिए विजिट करना चाहिए।
प्रैक्टिकल परीक्षा से जुड़ी अपडेट
सीबीएसई ने अपने छात्रों को किसी भी वायरल हो रही खबर को ध्यान न देने की सलाह दी है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने प्रैक्टिकल परीक्षा से जुड़ी तारीख का भी ऐलान कर दिया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की मानें तो दसवीं और बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 01 जनवरी 2023 से शुरू होंगी, जिसकी जानकारी छात्र वेबसाइट पर जाकर ले सकते है।
Best Career Options:12 वीं पास छात्र भी जीआईएस में बना करियर करियर ,यहां देखे इससे जुड़ी खास बातें
यहां देखे टाइम टेबल
सीबीएसई के छात्र अपने टाइम टेबल के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in को देखते रहें। जैसे ही कोई नई जानकारी आएगी, यहां पर उपलब्ध कराई जाएगी।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।