CBSE Board Exam 2023: केंद्रीय माध्यम शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई के द्वारा 12वीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी यानी कल से किया जा रहा है। इस परीक्षा में जितने भी छात्र शामिल होने वाले हैं वो सभी कुछ दिशा निर्देश का पालन जरूर करें।
बता दें, इस वर्ष सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होने वाली है। इस वर्ष 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षा के लिए करीब 35 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसके अलावा परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है। सभी कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें। इसके साथ हम आपसे इस आर्टिकल में कुछ ऐसे गाइडलाइंस को शेयर करेंगे, जिसका पालन करना बहुत जरूरी है। तो आइए जानते हैं।
सभी विद्यार्थी रखें इन चीजों का ध्यान
- बता दें, 12वीं के परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से किया जा रहा है, जिसका समापन 5 अप्रैल किया जाएगा।
- वहीं 10वीं के परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 21 मार्च तक होने वाला है।
- इस परीक्षा में जितने भी छात्र शामिल होने वाले हैं वो सभी परीक्षा के समय से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।
- परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर न जाएं।
- बिना एडमिट कार्ड के स्टूडेंट्स परीक्षा केंद्र पर न जाएं।
- कोविड गाइडलाइन का बेहतर ढंग से पालन करें और सेंटर पर मास्क का प्रयोग करें।
- परीक्षा देने के लिए स्कूल यूनिफॉर्म में ही जाएं।
- अगर किसी विषय में परेशानी आ रही है तो सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स की सलाह लें। इससे परीक्षा देने में परेशानी नहीं आएगी।
- वहीं जो छात्र प्रश्न पत्र को लेकर संदेह में हैं तो वो प्रीवियस इयर क्वेश्चन सॉल्व कर सकते हैं।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।