CBSE : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा आज यानी 15 फरवरी 2023 बुधवार से शुरू हो गए हैं। 2020 में आई कोरोना महामारी के बाद सीबीएसई इस बार पुराने पैटर्न में परीक्षा आयोजित करा रहा है। बता दें कि इस साल परीक्षा में कुल 38 लाख 83 हजार 770 शामिल होंगे। जिसमें से एक 21 लाख 86 हजार 940 बच्चे हाईस्कूल और 16 लाख 96 1770 बच्चे 12वीं की परीक्षा देंगे।
5 अप्रैल तक चलेंगी परीक्षा
सीबीएसई द्वारा जारी की गई डेटशीट के अनुसार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो रहे हैं वहीं यह परीक्षा 5 अप्रैल तक चलेंगी। इस साल बोर्ड एग्जाम का आयोजन सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक किया जाएगा। इन परीक्षाओं को आयोजित कराने के लिए सीबीएसई की ओर से 7 हजार 250 से ज्यादा एग्जाम सेंटर देश-विदेश में बनाए गए हैं।
बोर्ड परीक्षा के लिए गाइडलाइन्स
सीबीएसई द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार दसवीं के 76 और 12वीं के 115 विषय पर परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। बोर्ड की परीक्षाओं का समय 10:30 है और वहीं स्टूडेंट्स का रिपोर्टिंग टाइम 1 घंटे पहले निर्धारित किया गया है इसका मतलब सभी स्टूडेंट को समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना चाहिए। इसी के साथ परीक्षा केंद्रों पर एडमिट कार्ड और स्कूल आईडी को ले जाना ना भूलें बिना एडमिट कार्ड और स्कूल आईडी के एग्जाम सेंटर ऑफ में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।