BPSC Update: बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बीपीएससी ने अपनी परीक्षा में एक बड़ा बदलाव किया है जिससे उम्मीदवारों को काफी फायदा मिलने वाला है। बता दें कि, अब बिहार लोक सेवा आयोग आगे से कई मिलती-जुलती परीक्षाओं के लिए संयुक्त यानी कंबाइंड पीटी परीक्षा लेगा। इसके लिए मेरिट लिस्ट अलग-अलग बनेगी और रिजल्ट भी अलग-अलग आएगा। इसके लिए 30 सितंबर को 69 कॉमन पीटी परीक्षा होगी। बता दें कि, इसके लिए लगभग 5 विभागों की पीटी परीक्षा एक साथ आयोजित करवाया जायेगा। बिहार सरकार को इसके लिए मंजूरी मिल गई है।
ई-ऑप्सन को हटाने को लेकर अभ्यर्थियों की मांग
इसी कड़ी में बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद बताते हैं कि, ई-ऑप्सन को हटाने को लेकर अलग-अलग तरह के विशेषज्ञों से परामर्श लिया जाएगा। उसके बाद ही कोई फैसला हो पाएगा। ई-ऑप्सन को हटाने को लेकर अभ्यर्थियों की मांग काफी समय से चली आ रही है। आने वाले समय में बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा के सेंटर को लेकर अभ्यर्थियों से आवेदन के दौरान ऑप्शन भी मांगेगा।
Also Read: Punjab TET 2023: इस दिन होगी पंजाब टीईटी की परीक्षा, सरकारी नौकरी पाने के लिए यहां करें आवेदन
एक सेक्सन सिर्फ बिहार से संबंधित प्रश्न
इसी के साथ उन्होंने बताया कि सीडीपीओ या अन्य चार-पांच ऐसे विभाग हैं जिनका पीटी में एक ही तरह का प्रश्न पत्र होता है, लेकिन परीक्षा अलग-अलग ली जाती है. अब आयोग ने यह निर्णय लिया है कि इसकी परीक्षा एक साथ होगी। बता दें कि 12 मई को बिहार लोक सेवा आयोग की 68 वी मेंस परीक्षा होगी इसमें तीन सेक्शन में एक सेक्सन सिर्फ बिहार से संबंधित प्रश्न पत्र रहेंगे जिसे हल करना बिहार के अभ्यर्थियों के लिए आसान होगा। बिहार से जुड़े कई ऐसे प्रश्न भी होंगे जो अंग्रेजी में नहीं होंगे उसके लिपि अंग्रेजी हो सकती है। इसी के साथ अशोक प्रसाद ने बताया कि, परीक्षा में कोई कट ऑफ मार्क्स नहीं रहेगा और यह परीक्षा 2 घंटे की ही रहेगी।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।