BPSC यानी बिहार लोक सेवा आयोग की 68वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए शुक्रवार 25 नवंबर से आवेदन शुरू कर दिए है। बता दें कि, कुछ दिन पहले ही बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी किया था। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपना आवेदन कर सकते है।
आवेदन जमा करने की आखरी तारीख
बिहार लोक सेवा आयोग 21 विभागों के लिए 68वीं बीपीएससी परीक्षा का आयोजन कर रहा है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवार बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि,आवेदन जमा करने की आखरी तारीख 20 दिसंबर 2022 तक है जबकि एप्लीकेशन करेक्शन की लास्ट डेट 30 दिसंबर है।
निगेटिव मार्किंग का रखें ख़ास ध्यान
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अस्थायी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार बीपीएससी की 68वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रीलिम्स परीक्षा 12 फरवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी। इसमें बिहार में विभिन्न पदों पर कुल 281 रिक्तियां भरी जाएंगी, जिनमें महिला उम्मीदवारों के लिए कुल 77 पद आरक्षित हैं। बता दें कि, यह प्रारंभिक परीक्षा 150 अंक की होगी जिसके लिए 2 घंटे दिए जाएंगे। इसमें उम्मीदवारों को निगेटिव मार्किंग का भी ख्यास ख्याल रखना होगा। प्रीलिम्स परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा के लिए तय सीट से 10 गुना अधिक उम्मीदवार बुलाए जाएंगे। मुख्य और प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
बीपीएससी परीक्षा की आवेदन फीस
68वीं बीपीएससी परीक्षा की आवेदन फीस की बात करें तो, सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए – 600 रुपये, बिहार के एससी, एसटी के लिए – 150 रुपये, बिहार की सभी वर्गों की महिलाओं के लिए – 150 रुपये, दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए – 150 रुपये, अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए – 600 रुपये है।