Board exam 2023: यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर की वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी कर रहें स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जाने वाली बोर्ड की परीक्षा का ऐलान कर दिया है। इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट अपनी प्रायोगिक परीक्षाएं फरवरी के आखिरी दो सप्ताह के दौरान दे सकते हैं। वहीं परिषद द्वारा जारी वर्ष 2022-23 के लिए कक्षा 10 और 12 की प्रायोगिक परीक्षाएं 16 से 28 फरवरी 2023 के बीच आयोजित की जाएगी। ऐसे में जिन बोर्ड के परीक्षा की तारीख अभी तक नहीं आई है उनके छात्र बेसब्री से अपने टाइम टेबल का इंतजार कर रहे हैं। कुछ बोर्ड के फर्जी डेटशीट वायरल होने की वजह से स्टूडेंट को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। आइए यहां जानते हैं कि विभिन्न स्टेट बोर्ड से लेकर सेंट्रल बोर्ड तक किस बोर्ड के एग्जाम कब से होंगे आयोजित।
बिहार (BSEB) बोर्ड की परीक्षा
स्टेट बोर्ड में बिहार बोर्ड ऐसा है जिसकी परीक्षा सबसे पहले आयोजित की जाती है और इस बोर्ड का रिजल्ट भी सबसे पहले आता है। बिहार बोर्ड इस बार दसवीं की परीक्षा 14 फरवरी से लेकर 22 फरवरी 2023 तक करवाएगा। वहीं 12 वीं के परीक्षा की बात किया जाए तो 01 फरवरी 2023 से 11 फरवरी 2023 तक आयोजित की जाएंगी। छात्र इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
सीआईएससीई (CISCE) बोर्ड की परीक्षा
सीआईएससीई बोर्ड भी बिहार बोर्ड से पीछे नहीं है। सीआईएससीई बोर्ड ने भी अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा के तारीख की घोषणा कर दी है। आईसीएसई की परीक्षाएं 27 फरवरी 2023 से शुरू होंगी और 29 मार्च 2023 तक चलेंगी। जबकि क्लास बारहवीं या आईएससी के एग्जाम 13 फरवरी 2023 से शुरू होकर 31 मार्च 2023 तक चलेंगे।
ये भी पढ़ें: ये 5 यूनिवर्सिटी नहीं है किसी जन्नत से कम, विश्वविद्यालय की खूबसूरती बना देगी आपको दीवाना
पंजाब (PSEB) बोर्ड की परीक्षा
पंजाब बोर्ड में अभी तक परीक्षा के तारीख की घोषणा नहीं की है। ऐसा माना जा रहा है कि फरवरी के अंतिम सप्ताह से यहां परीक्षा हो सकती है।
एमपी (MPBSE) बोर्ड की परीक्षा
मध्य प्रदेश बोर्ड दसवीं की परीक्षा 15 फरवरी से 20 मार्च 2023 के बीच आयोजित की जाएगी।
यूपी बोर्ड की परीक्षा
यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के लाखों स्टूडेंट्स के लिए वार्षिक प्रायोगिक व सैद्धांतिक परीक्षाओं से पहले प्री-बोर्ड के आयोजन के लिए तारीखों का निर्धारण किया है। परिषद के कैलेंडर के अनुसार कक्षा 10 और 12 की प्री-बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम जनवरी 2023 के तीसरे सप्ताह से आयोजित किए जाएंगे।
इसके बाद, दोनों कक्षाओं के लिए प्री-बोर्ड लिखित परीक्षाओं का आयोजन 1 से 15 फरवरी तक किया जाएगा। प्री-बोर्ड एग्जाम के बाद यूपीएमएसपी ने इनके मूल्यांकन के लिए 16 से 28 फरवरी तक की अवधि निर्धारित की है। परीक्षा के समय में हमेशा बदलाव होता रहता है ऐसे में स्टूडेंट हमेशा अपने – अपने बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करते रहें ।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।