Bihar University Examination 2023: बिहार शिक्षा विभाग ने 6 विश्वाविद्यालयों के परीक्षा कैलेंडर जारी करते हुए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। इन निर्देशों के अनुसार ही विश्वविद्यालयों में कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग ने ग्रेजुएश और पोस्ट ग्रेजुएशन के विभिन्न सेशन के लिए परीक्षा और रिजल्ट की तारीखों की घोषणा की है। जिनमें बीआरए विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, तिलामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर, बीएन मंडल मधेपुरा, ललित नारायण मिथिला दरभंगा, पूर्णियां विश्वविद्यालय और कामेश्वर सिंह दरभंगा के लिए तिथियों की घोषणा की गई है। विभाग के निर्देश के अनुसार परीक्षार्थियों को 75 प्रतिशत तक अटेंडेंस होना अनिवार्य है।
बीआरए विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर
ग्रेजुएशन के तीनों सत्रों के पार्ट-3 (सेशन 2020-23) में फाइनल इयर की परीक्षा 4 अगस्त से शुरू होगी और 4 अक्टूबर को परिणाम जारी किए जाएंगे।
पार्ट- 2 (सेशन 2021-24) की परीक्षा 6 जुलाई से आरंभ होगी और 6 सितंबर को परिणाम जारी किए जाएंगे।
पार्ट-1 (सेशन 2022-2025) परीक्षा 4 जुलाई से शुरू होगी और 4 सितंबर को परिणामों की घोषणा की जाएगी।
पीजी के तीनों संकाय (सेशन 2021-23) की दूसरे तथा तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 8 सितबंर से शुरू होगी और 8 नवंबर को रिजल्टों की घोषणा की जाएगी। फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 8 दिसबंर से शुरू होगी और 8 फरवरी 2024 को रिजल्ट जारी होंगे।
तिलका मांझी भागलपुर विश्विद्यालय
ग्रेजुएशन पार्ट-3 (सेशन 2020-23) 1 अगस्त से परीक्षा शुरू होगी और 1 अक्टूबर को रिजल्ट जारी किए जाएंगे।
पार्ट-2 (2021-24) परीक्षा 8 अगस्त, 8 अक्टूबर रिजल्ट
पार्ट-1 (2022-25) की परीक्षा 10 जुलाई, रिजल्ट 10 सितंबर
पीजी सेमेस्टर-3 (2020-22) परीक्षा 10 जुलाई, रिजल्ट 10 सितंबर
सेमेस्टर-4 (2020-22) परीक्षा 1 अगस्त, रिजल्ट 1 अक्टूबर
सेमेस्टर-2 (2021-23) 10 जुलाई परीक्षा, रिजल्ट 10 सितंबर
सेमेस्टर-3 (2021-23) 4 अगस्त परीक्षा, रिजल्ट 4 नवंबर
सेमेस्टर-4 (2021-23) 4 सितंबर परीक्षा, रिजल्ट 4 नवंबर
सेमेस्टर-1 (2022-24) 1 अगस्त परीक्षा, रिजल्ट 1 अक्टूबर
सेमेस्टर-2 (2022-24) 8 नवंबर परीक्षा, रिजल्ट 8 जनवरी 2024।
बीएन मंडल विश्विविद्यालय
ग्रेजुएशन पार्ट-3 2020-23 12 जुलाई से परीक्षा- 12 सितंबर रिजल्ट
पार्ट-2 (2021-24) 16 अगस्त से परीक्षा- 16 अक्टूबर रिजल्ट
पार्ट-1 (2022-25) 24 जुलाई से परीक्षा – 24 सितबंर रिजल्ट
पीजी सत्र(2020-22 )सेमेस्टर-4 रिजल्ट 4 सितंबर को जारी किया जाएगा।
रिजल्टों की घोषणा 2021-23 सेमेस्टर-3 25 सितंबर,
सेमेस्टर-4 26 नवंबर, 2022-24 सेमेस्टर-1 का रिजल्ट 28 सितंबर एवं सेमेस्टर-2 का रिजल्ट 8 दिसंबर को जारी किया जाएगा।
केएसडी संस्कृत विश्विद्यालय
आचार्य सेमेस्टर-3 (2019-21) परीक्षा 6 जुलाई, रिजल्ट 6 सितंबर
आचार्ट सेमेस्टर-2 (2020-22) परीक्षा 11 जुलाई, रिजल्ट 11 सितंबर
आचार्य सेमेस्टर-1 (2021-23) परीक्षा 6 जुलाई, रिजल्ट 6 सितंबर
पूर्णिया विश्विद्यालय
ग्रेजुएशन पार्ट-1 (2022-25) परीक्षा 1 जुलाई से शुरू हो चुकी है और रिजल्ट 1 सितंबर को जारी किए जाएंगे।
पार्ट-3 परीक्षा 15 जुलाई, रिजल्ट 15 सितंबर
पार्ट-2 (2021-24) परीक्षा 1 अगस्त, रिजल्ट 1 अक्टूबर
पीजी सेमेस्टर-3 (2021-23) परीक्षा 2 सितंबर, रिजल्ट 2 नवंबर
सेमेस्टर-4 की परीक्षा 8 अक्टूबर, रिजल्ट ,8 दिसंबर
सेमेस्टर-5 की परीक्षा 15 जुलाई, रिजल्ट 15 सितंबर।
एलएनएम मिथिला विश्विद्यालय
पीजी सेमेस्टर-3 (2021-23) परीक्षा 8 अगस्त, रिजल्ट 8 अक्टूबर
सेमेस्टर-4 (2021-23) परीक्षा 16 अक्टूबर, रिजल्ट 16 दिसंबर को जारी किए जाएंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।