BSEB Bihar Board: इस दिन से होगी बिहार बोर्ड 9वीं व 11वीं की परीक्षा, यहां डायेरक्ट लिंक से डाउनलोड करें

BSEB Bihar Board: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के कक्षा 9 और 11 में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए आवश्यक जानकारी सामने आई है। इन कक्षाओं की त्रैमासिक परीक्षाओं का शिड्यूल जारी कर दिया गया है। बीएसईबी बोर्ड की ओर से साक्षा की गई जानकारी के मुताबिक, नौंवी और ग्यारहवीं दोनों कक्षाओं के लिए परीक्षा का आयोजन नवंबर और दिसंबर महीने में किया जाएगा। BSEB के अनुसार, कक्षा 9 की परीक्षाएं 28, 29 और 30 नवंबर को आयोजित होंगी। वहीं, 11वीं कक्षा की परीक्षाएं 25 नवंबर से 2 दिसंबर में आयोजित की जाएगी।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कक्षा 9वीं त्रैमासिक परीक्षा

आपको बता दें कि बीएसईबी बिहार बोर्ड द्वारा कक्षा 9वीं के लिए पहले दिन और पहली शिफ्ट में मातृ भाषा (101 हिंदी, 102 बांग्ला, 103 उर्दू और 104 मैथिली) आयोजित किया जाएगा। वहीं सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा सुबह 11: 30 बजे से आयोजित की जाएगी। सेकेंड शिफ्ट में भारतीय भाषा (कोड 105 से 109) की परीक्षा होगी। जानकारी हो कि प्रथम पाली में विज्ञान और दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान की Exam होगी। कक्षा 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षा टाइमटेबल बाबत BSEB बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके जानकारी साझा की है।

https://drive.google.com/file/d/1XNw_HKuQNi_sZ2gTWamHefrJTb5NUqNN/view?pli=1

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कक्षा 11वीं त्रैमासिक परीक्षा

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड कक्षा 11 के छात्रों के लिए, पहली शिफ्ट में भौतिकी, उद्यमिता, दर्शनशास्त्र की परीक्षा निर्धारित हैं। वहीं दूसरी शिफ्ट में रसायन विज्ञान, लेखाशास्त्र, राजनीति विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जाएगी। गृह विज्ञान की पेपर आखिरी दिन को होगी। जानकारी हो कि बिहार बोर्ड 11वीं कक्षा की परीक्षाएं पहली पाली दोपहर 1:30 बजे से 3 बजे तक जबकि दूसरी पाली 3:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।

https://drive.google.com/file/d/1XNf4bKeC-qFbDl8Jk70eaBYT7Vi9qw-9/view

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के कक्षा 9 और 11 में अध्यनरत विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे इस परीक्षाओं की टाइमटेबल या अन्य के जानकारी के लिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- https://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर जाएं और अपडेट जानकारी के लिए- https://www.dnpeducation.com/ यहां नजर बनाए रखें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version