Bihar Polytechnic Exam 2023: बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानें कब होगा एग्जाम

BCECE

BCECE

Bihar Polytechnic Exam 2023: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड ने बिहार पॉलिटेक्निक, पैरा मेडिकल डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए ए़डमिट कार्ड और एंट्रेंस एग्जाम की तारीख जारी कर दिए हैं। जिन्होंने भी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन दिया था, वह ऑफिशियल वेबसाइट से तारीख और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं।

यह भी पढ़ें:NVS Result 2023: JNVS ने जारी किया कक्षा 6th प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट, यहां से देखें परिणाम

पोलिटेक्निक में डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यह स्टेट लेवल परीक्षा है। राज्य के विभिन्न सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में प्रवेश के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक साइट पर नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 अप्रैल से शुरू हुई थी। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 22 मई 2023 थी।

एग्जाम की तारीख

बिहार DCECE 2023 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। जबकि परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की गई है।
पॉलिटेक्निक PE की परीक्षा 24 जून को होगी और PM/PMM की परीक्षा 25 जून को आयोजित की गई है। इस एग्जाम का रिजल्ट अगस्त में जारी किया जा सकता है।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

उम्मीदवार आधिकारिक साइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं।

डीसीईसीई पॉलिटेक्निक के लिंक पर क्लिक करें।

एक नया पेज खुल जाएगा।

यहां पर अपनी ई-मेल आईडी पासवर्ड और कैप्चा डालें और लॉगइन करें।

अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि के जरिए भी लॉगइन कर सकते हैं।

अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक

यह भी पढ़ें:JRHMS Recruitment 2023: झारखंड में नर्सिंग के 1400 पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version