Bihar Board: 14 फरवरी से बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। 14 फरवरी से 22 फरवरी तक बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा चलेंगी। बता दें कि, इस साल 1500 परीक्षा केंद्रों पर 16.37 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। वही ऐसा बताया जा रहा है कि इस बार परीक्षार्थियों में छात्राओं की संख्या काफी अधिक है।
केंद्रों के दरवाजे सुबह 9 बजे ही बंद
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस बार परीक्षा नकल वहीं बनाने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए हैं। बीएसईबी के चेयरमैन आनंद किशोर बताते हैं कि, परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश लेना होगा। इस वर्ष परीक्षा के संचालन के लिए राज्यभर में 1500 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि, पहली पारी की कक्षा दसवीं यानी मैट्रिक परीक्षा सुबह 9:30 बजे से है जबकि परीक्षा केंद्रों के दरवाजे सुबह 9:00 बजे ही बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
गैजेट पहनकर जाने की मनाही
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के चेयरमैन आनंद किशोर ने आगे बताया कि, बोर्ड परीक्षा 2023 के दौरान परीक्षा केंद्र भवन में मोबाइल, केलकुलेटर, घड़ी, स्मार्ट वॉच, मैग्नेट वॉच, आदि तरह के गैजेट पहनकर जाने की मनाही है। परीक्षा में परीक्षार्थियों के जूते मोजे पहनकर जाने पर प्रतिबंध लगाया है। इसी के साथ विशेष पहचान देने के लिए मैट्रिक परीक्षा अंखियों को यूनिक आईडी जारी किया गया है जो एडमिट कार्ड में अंकित है। साथ ही परीक्षा शुरू होने के बाद से ही परीक्षा केन्द्रो के पाद 144 प्रभावी हो जाएगी।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।