Bihar Board Exams 2023: बिहार बोर्ड से बारहवीं कर रहें छात्रों के लिए एक बड़ी अपडेट है। बोर्ड ने परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। बारहवीं के छात्र जो इस साल बोर्ड की परीक्षा दे रहे हैं ऑफिशियल वेबसाइट से इसे देख सकते हैं। बिहार बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 से 20 जनवरी, 2023 तक होगी। BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज वर्ष 2023 में आयोजित होने वाली माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक और विविध परीक्षाओं से संबंधित वार्षिक कैलेंडर जारी किया। बारहवीं के छात्र अगर अपना टाइम टेबल देखना चाहते हैं तो biharboardonline.bihar.gov.in.पर जाकर देख सकते हैं। बिहार बोर्ड की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक बोर्ड बारहवीं की परीक्षा 01 फरवरी 2023 से शुरू होगी, जिसके लिए समय सारणी जारी किया गया है।
परीक्षा से जुड़ी जरूरी तारीखें
बिहार बोर्ड से 12 वीं की परीक्षा दे रहें छात्रों को बता दे कि प्रैक्टिकल एग्जाम 10 जनवरी से शुरू होकर 20 जनवरी 2023 तक चलेंगे। वहीं , थ्योरी एग्जाम की शुरुआत एक फरवरी से होगी। थ्योरी एग्जाम के लिए छात्र एडमिट कार्ड 16 जनवरी 2023 से देख सकेंगे उससे पहले 19 दिसंबर 2022 के दिन इंटर प्रैक्टिकल एग्जाम के एडमिट कार्ड रिलीज किया जाएगा , जो छात्र परीक्षा देने जा रहे है वह इन तारीखों को याद कर लें।
ये भी पढ़ें: किराए के बॉयफ्रेंड से लेकर बीयर पीने की भी मिलेगी नौकरी, जानें किस काम के लिए मिलते हैं सबसे ज्यादा पैसे
जानिए परीक्षा का शेड्यूल
बिहार बोर्ड की तरफ से जारी टाइम टेबल में बताया गया है कि परीक्षा को दो शिफ्ट में करवाया जाएगा। 12 वीं कक्षा की परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी तक चलेगी वहीं 10 वीं की परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी तक चलेगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12:45 तक होगी वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:45 से शाम 05 बजे तक चलेगी। सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों को सख्त हिदायत दी है कि प्रैक्टिकल परीक्षा में शेड्यूल के अनुसार उपस्थित होना जरुरी है , जो छात्र उपस्थित नहीं होंगे उन्हें 10, 12 की प्रैक्टिकल परीक्षा में बैठने का कोई दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।