UP Board Exam: बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बड़ा बदलाव, OMR Sheet पर देने होंगे इतने नंबरों के सवाल का जवाब

UP Board Exam: बोर्ड की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। इस बार उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है। परीक्षा में छात्रों को कुल 70 अंकों के प्रश्नों का उत्तर देना होगा, जिसमें से 50 अंक वर्णनात्मक (व्याख्या) और 20 अंक वस्तुनिष्ठ (ऑब्जैक्टिव) होंगे। परीक्षा में छात्रों को उत्तरपुस्तिका के साथ ही ओएमआर शीट भी दी जाएगी। वहीं छात्रों को ओएमआर शीट सावधानी पूर्वक भरनी होगी, अगर OMR शीट भरने में एक भी गलती हुई तो पूरे 20 नंबर कट जाएंगे। बताया जा रहा है कि बोर्ड के द्वारा उठाया गया यह कदम होने वाली धांधली पर रोक लगाने में कामयाब हो सकता है। इससे मेधावी छात्रों को लाभ मिलेगा।

बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न में किए बदलाव

दरअसल, बोर्ड परीक्षा में अक्सर ये देखा जाता था कि आंसर शीट्स विद्यार्थी आपस में बदल लेते थे लेकिन परीक्षा पैटर्न में हुए बदलाव के बाद अब ऐसा नहीं हो पाएगा। हर छात्र को मिलने वाली आंसर शीट्स स्टिच्ड होंगी ताकि उसके पेज अलग न किए जा सकें या छात्र उसे आपस में बदल न सकें। इसके अलावा बोर्ड परीक्षा 2023 में दी जाने वाली आंसर शीट्स पर बारकोड और मोनोग्राम भी लगा होगा। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड इलाहाबाद द्वारा 10वीं -12वीं कक्षा के छात्रों की बोर्ड परीक्षा डेटशीट की घोषणा कर दी गई है। उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होगी। वहीं, यह परीक्षा 3 मार्च को संपन्न होगी। इसके अलावा बात की जाए तो इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 14 दिन में खत्म होगी यानि 16 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक ये परीक्षाएं जारी रहेंगी।

ये भी पढ़ें: SSC JE Result 2022: एसएससी JE पेपर I का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से एक क्लिक में करें चेक

परीक्षा का टाइम टेबल

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 10वीं के टाइम की बात करें तो सुबह के शिफ्ट में परीक्षा 8 बजे से शुरू होकर 11 बजकर 15 मिनट तक चलेगी। दूसरी शिफ्ट की परीक्षा सायं 2 बजे से शाम 5 बजकर 15 मिनट तक होगी। 16 फरवरी को हिंदी/प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा होगी। इसके बाद 17 फरवरी को सुबह की शिफ्ट में पालि, अरबी और फारसी विषयों की परीक्षाएं होंगी। दूसरी शिफ्ट में संगीत गायन विषय का पेपर होगा। बता दें कि बोर्ड द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार 10वीं कक्षा के लिए 31 लाख और 12वीं कक्षा के लिए 27.5 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है। राज्य के 75 जिलों में बनाए जा रहे विभिन्न बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Abhyuday Free Coaching की कक्षाओं को अंग्रेजी भाषा में चलाने की उठी मांग, कॉलेज प्रशासन ने विभाग को लिखी चिठ्ठी

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version