BHU admission 2023: बीएचयू UG और PG कोर्सेस में एडमिशन की पूरी जानकारी

BHU Admission

BHU Admission

बीएचयू में एडमिशन के लिए हर साल की तरह इस साल भी छात्रों ने बड़ी तादाद में फोर्म भरे हैं। पिछले साल से बीएचयू में एडमिशन CUET के जरिए होता है। NTA (National Test Agency) द्वारा आयोजित ये एग्जाम यूजी और पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए किया जाता है। इस एग्जाम के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाती है जिसके बाद विश्वविद्यालयों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू की जाती है।

महत्वपूर्ण तारीखें


सीयूईटी यूजी और पीजी एंट्रेंस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। यूजी परीक्षा 21 मई से शुरू हो गई है, वहीं पीजी एंट्रेंस के लिए 5 जून से 12 जून तक एग्जाम होंगे। बीएचयू ने एडमिशन को लेकर कहा है कि अभ्यर्थियों का सीयूईटी के द्वारा जारी मेरिट लिस्ट के आधार पर ही एडमिशन होगा। हालांकि एनटीए ने अभी रिजल्ट की तारीखों की घोषणा नहीं की है। बीएचयू में एडमिशन प्रक्रिया अगस्त से शुरू हो सकती है। अधिक जानकारी के लिए बीएचयू के ऑफिशियल साइट bhuonline.in पर भी जानकारी ले सकतें हैं।

पिछले साल BHU का कट-ऑफ

Course Cut-Off
BA (Hons) Arts340
BA (Hons) Social Science352
BSC (Hons) Mathemetics391.42
BA Shastri 165.6

बीएचयू के अन्य कोर्सेस की जानकारी के लिए ऑफिशियल साइट bhuonline.in देखें।

MBBS, B-Tech के लिए अलग एग्जाम


बता दें बीएचयू में मेडिकल, एमबीबीएस, बीटेक की परीक्षा के लिए अलग एग्जाम देना होता है। सीयूईटी के टेस्ट से नहीं होगा इन कोर्सेस में एडमिशन
MBBS के लिए NEET advance देना अनिवार्य है और IIT BHU के लिए JEE Advance की परीक्षा देनी होगी।

यह भी पढ़ें: CUET UG 2023 प्रवेश परीक्षा में छात्रों को इन 9 विषयों में मिलेगा सबसे अधिक समय

Exit mobile version