UGC NET 2023: यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है, जो अब जल्द ही खत्म होने वाली है। यदि आपने अभी तक इसमें आवेदन नहीं किया है तो अपना फॉर्म जल्द ही सबमिट करें। बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 फरवरी तय की गई है, यानी इन पदों पर आवेदन करने के लिए 1 दिन का समय बाकी है। जो छात्र यूजीसी नेट परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनको यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
आवेदन करने की अंतिम तारीख
यूजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन करने और फीस भरने की आखिरी तिथि के साथ ही अपना आवेदन करें। इसके अलावा अपने जरूरी दस्तावेजों को भी सबमिट करें। बता दे कि यूजीसी नेट परीक्षा के लिए 17 जनवरी 2023 को शाम 5 बजे तक आवेदन किया जाएगा। इसके बाद 19 और 20 फरवरी को कैंडिडेट एप्लीकेशन में अपना सुधार कर सकते हैं। बता दें कि फरवरी 2023 के पहले हफ्ते में परीक्षा सेंटर का शहर भी रिलीज किया जाएगा। अब उम्मीदवार पूरी जानकारी देखने के लिए वेबसाइट पर जाएं।
Also Read: UPSSSC PET 2022 Result Date: इस दिन जारी होगा यूपीएसएसएससी पीईटी का रिजल्ट, यहां जानें जरूरी डिटेल
फरवरी में डाउनलोड किए जाएंगे हॉल टिकट
एनटीए की वेबसाइट से फरवरी 2023 के दूसरे हफ्ते में हॉल टिकट डाउनलोड किए जा सकते हैं और वहां पर नेट परीक्षा के लिए 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 का शेड्यूल बनाया जा सकता है। इस परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया गया है और 2 पालों में परीक्षा आयोजित होगी। सुबह पहले पाले की परीक्षा 9 से 12 तक होगी और दूसरे पाले की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई है। बता दें कि यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।