AIIMS Next Exam 2023: स्वास्थ्य मंत्रालय ने की बड़ी घोषणा, मॉक नेक्स्ट परीक्षा के लिए नहीं देनी होगी फीस, दिशा-निर्देश जारी

AIIMS Next

AIIMS Next

AIIMS Next Exam 2023: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग को नेक्स्ट परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस निर्देश के अनुसार 28 जुलाई को होने वाली मॉक नेशनल एग्जिट परीक्षा में छात्रों को फीस नहीं देनी होगी। बता दें 2019 बैच के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए नेक्स्ट परीक्षा का आयोजन किया गया है। जिसके लिए 28 जुलाई को एम्स द्वारा मॉक नेक्स्ट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए सामान्य, ओबीसी, उम्मीदवारों से 2000 रुपये फीस ली जा रही है। वहीं एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी उम्मीदवारों से 1000 रुपये फीस लिया जा रहा है।

यह भी पढ़े:MBBS Next Exam को लेकर 2019 बैच के छात्रों ने किया धरना- प्रदर्शन, मुख्यमंत्री से लगाई मदद की गुहार, जानें पूरा मामला

मेडिकल प्रैक्टिस और पीजी के लिए नेक्स्ट परीक्षा

2019 बैच के एमबीबीएस कोर्स के फाइनल इयर में पढ़ रहे छात्रों को मेडिकल प्रैक्टिस और पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए नेक्स्ट परीक्षा देनी होगी। यह परीक्षा इसी वर्ष से लागू की गई है। जिसके लिए 28 जुलाई को मॉक टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। मॉक टेस्ट के लिए छात्रों को पहले रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत है, जिसके लिए अनारक्षित वर्ग और ओबीसी से 2000 रुपये फीस ली जा रही है, वहीं आरक्षित वर्गों से 1000 रुपये फीस लिया जा रहा है। इसी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एनएमसी को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार अब छात्रों को मॉक परीक्षा के लिए फीस नहीं देनी होगी।

महत्वपूर्ण तारीखें

मॉक टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आवेदन की आखिरी तारीख 10 जुलाई है। 11 जुलाई से छात्र एप्लीकेशन स्टेटस देख सकते हैं। फॉर्म में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर 12 जुलाई तक सुधार करने कीअनुमति है। फाइनल एप्लीकेशन स्टेटस 13 जुलाई को जारी होंगे। बता दें मॉक टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड 21 जुलाई से जारी किए जाएंगे। परीक्षा की तारीख 28 जुलाई, 2023 है।

यहां से करें पंजीकरण

हिमाचल के छात्रों का फूटा गुस्सा

बता दें नेक्स्ट की परीक्षा के विरोध में हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने धरना-प्रदर्शन किया। छात्रों ने राज्य के सीएम मदद की गुहार लगाई। मेडिकल छात्रों का कहना है कि, 2019 बैच के छात्रों को नेक्स्ट परीक्षा में शामिल नहीं करना चाहिए। क्योंकि कोरोना महामारी की वजह से 2019 बैच के छात्रों का कोर्स पहले से पीछे चल रहा है।

यह भी पढ़े:MBBS Next Exam: MBBS के कोर्स में बदलाव,अब PG कोर्स में दाखिले के लिए देनी होगी ‘Next’ की परीक्षा, जानें पूरी डिटेल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version