Mp Patwari Recruitment परीक्षा के लिए इस दिन आएगा एडमिट कार्ड, इस तारीख तक कर लें फॉर्म में सुधार

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

MP Patwari Admit Card 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की पटवारी भर्ती के आवेदकों के लिए अति महत्वपू्र्ण जानकारी सामने आई है। जिन अभ्यर्थियों ने पटवारी भर्ती के लिए आवेदन किया है उनके लिए यह ख़बर जरुरी है। दरअसल, मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा पटवारी भर्ती के आवेदन फॉर्म में करेक्शन की अंतिम तारीख 30 जनवरी निर्धारित की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है उक्त तिथि से पहले आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर लें। अन्यथा इसके बाद यह सुविधा भर्ती बोर्ड द्वारा बहाल नहीं की जाएगी।

वैकेंसी डिटेल

अगर किसी आवेदक के द्वारा एप्लीकेशन फॉर्म में गलतियां हुईं है, तो वो भर्ती बोर्ड द्वारा तय तिथि यानी 30 जनवरी से पहले उसमें संशोधन कर लें। बता दें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से पटवारी एवं ग्रुप-2 सब ग्रुप -4 के 9073 पदों पर भर्ती होगी। इन वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन 15 मार्च 2023 से शुरू होगी। ऐसे में अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पूर्व यानी मार्च के पहले सप्ताह में आने की संभावना जताई जा रही है। मालूम हो कि कुल 9073 पदों में पटवारी के 6755 पद हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पटवारी के रिक्त पदों में 2113 पद अनारक्षित हैं। 569 ईडब्ल्यूएस, 868 एससी, 1738 एसटी और 1518 ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। उक्त बात की जानकारी भर्ती बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना में दी गई है।

ये भी पढ़ें: Republic Day 2023: क्यों केवल 26 जनवरी को ही मनाया जाता है गणतंत्र दिवस? जानें इसके पीछे का कारण और ऐतिहासिक महत्व

परीक्षा डिटेल

उम्मीदवारों को बता दें कि इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 200 अंकों की ली जाएगी। वहीं, 100 अंकों के पेपर में सामान्य विज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित के प्रश्न होंगे। जबकि अन्य 100 अंकों के पेपर में सामान्य ज्ञान व अभिरुचि, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किंक योग्यता व सामान्य प्रबंधन से सवाल होने की उम्मीद है। भर्ती परीक्षा में शामिल हो रहे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को 10 फीसदी की छूट दी गई है। इस भर्ती परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि विस्तृत जानकारी के लिए वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

ये भी पढ़ें: UPSSSC PET Result 2022 Declared: खत्म हुआ इंतजार, UPSSSC ने जारी किए PET 2022 एग्जाम के नतीजे

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version