CBSE CTET Rescheduled Exam 2023 Admit Card: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से बडी ख़बर सामने आई है। बोर्ड द्वारा सीबीएसई सीटीईटी एग्जाम के रिशेड्यूल हुए परीक्षा को लेकर प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। सीटीईटी की यह वो परीक्षाएं होगी, जिसे बोर्ड द्वारा पूर्व में रद्द कर दिया गया था। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आज इनके एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। वे उम्मीदवार जो इन परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए उम्मीदवारों को सीबीएसई सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। जिसका पता बोर्ड द्वारा ये बताई गई है – ctet.nic.in.
इन परीक्षाओं को किया गया था रद्द
गौरतलब है कि सीबीएसई सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 के वो परीक्षाएं जो इसी महीने (जनवरी) के 11, 18 और 24 तारीख को थी, वे कुछ कारणों की वजह से आयोजित नहीं की जा सकी थी। इन परीक्षाओं को बोर्ड द्वारा फिर से आयोजित किया जा रहा है। इसी के चलते बोर्ड ने परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड एक बार फिर जारी किया है। वे उम्मीदवार जिनकी सीटीईटी परीक्षा कैंसिल हो गई थी, वे रीशेड्यूल हुए एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वे सीबीएसई सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट की आधिकारिक बेवसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया CTET Admit Card 2023 लिखा होगा, इस पर क्लिक करें
- इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा
- उम्मीदवार अपने लॉगिन डिटेल्स भरे और सबमिट कर दें
- अब आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा
- यहां से इसे चेक करें, चाहें तो इसको डाउनलोड करें या फिर एक प्रति प्रिंट निकाल लें
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।