GATE 2023 Exam Admit Card: जिन उम्मीदवारों ने गेट 2023 परीक्षा के लिए आवेदन किया था, उनके लिए अति आवश्यक सूचना है। आज यानि सोमवार, 9 जनवरी को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर की ओर से गेट एग्जाम (GATE) 2023 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के भी प्रवेश पत्र आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार अपनी इनरोलमेंट आइडी या रजिस्टर्ड ईमेल ऐड्रेस और पासवर्ड के माध्यम से संस्थान की वेबसाइट पर लॉग-इन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा शेड्यूल
मालूम हो कि आईआईटी कानपुर द्वारा इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र पूर्व में ही जारी किए जाने थे। हालांकि, संस्थान ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए गेट एडमिट कार्ड 2023 को आज जारी किया है। GATE 2023 के अभ्यर्थियों को जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा आयोजन 4, 5, 11 और 12 फरवरी 2023 को आईआईटी कानपुर की ओर से किया जाएगा। वहीं, इस परीक्षा के नतीजे 16 मार्च 2023 तक आईआईटी कानपुर की ओर से घोषित किए जाने की संभावना है। हालांकि इसके लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं है। अभ्यर्थियों को बेहतर जानकारी के लिए बता दें कि यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) माध्यम से लिया जाएगा।
आवश्यक सूचना
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अधिक जानकारी के लिए संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें। आपको बता दें कि गेट 2023 परीक्षा के समय अभ्यर्थियों को एक आई डी प्रूफ लेकर परीक्षा सेंटर पर पहुंचना होगा। संस्थान की ओर से जारी दिशानिर्देश में इसे अनिवार्य माना गया है। इसके अलावा अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि संस्थान की ओर से जारी टाइम टेबल पर परीक्षा केन्द्र पहुंचे। ध्यान देने वाली बात यह है कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का कोई डिवाइस यानी कि ब्लूटूथ, हेडफोन, स्मार्ट वॉच आदि गेजेस्ट को एग्जाम हाल में ले जाने की मनाही है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।