Patna College: पूर्वी ऑक्सफोर्ड के नाम से प्रसिद्ध पटना महाविद्यालय बीते कल यानी सोमवार को 160 साल पूरे कर लिए। इस महाविद्यालय की तमाम ऐतिहासिक बातें दुनिया भर में प्रसिद्ध है। पटना महाविद्यालय की कैंपस अपनी गोद में यादों का पिटारा लिये बैठा है। मालूम हो कि इसी महाविद्यालय में देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने अपने शैक्षणिक दिन बिताये हैं। यह वही महाविद्यालय है जिसने देश को जय प्रकाश नारायण, सच्चिदानंद सिंह सहित कई महान विभूति दिए। समय के साथ चीजें बदली है। महाविद्यालय की इंफ्राटक्चर को पहुंचाई जा रही क्षति की ख़बरें मीडिया में आती रही है। इस पर महाविद्यालय के छात्र आवाज उठाते रहे हैं। इस सबके बाद भी पटना को आधुनिक बनाने की कवायद में महाविद्यालय की इंफ्राटक्चर को चोट पहुंचाया जाता रहा है।
छात्रों में आक्रोश
ये जानना जरुरी है कि ऐतिहासिक अशोक पथ पर डबल डेकर फ्लाईओवर परियोजना के वास्ते उसके पुराने गेट और चहारदीवारी को तोड़े जाने की खबर सुर्खियों में रही है। शासन-प्रशासन मौन रहा है। इसे आधुनिक युग का परिवर्तन बताकर चुप्पी सरकार की उदासीनता को दर्शाता है। छात्र अफसोस प्रकट कर रहे हैं। मुख्य प्रशासनिक भवन, जो डच कालीन ढांचा से बना हुआ है उसके सामने महाविद्यालय का झंडा फहराया गया लेकिन लोहे का सुंदर गेट और पुरानी रेलिंग के हिस्से अभी भी परिसर में फेंके हुए है। आलम यह है कि भारत की सबसे पुरानी महाविद्यालय में शामिल पटना महाविद्यालय का इतिहास जितना शानदार रहा है वर्तमान में उतना ही स्याह बनाने की कोशिश हो रही है।
ये भी पढ़ें: SSC GD Constable Exam 2022: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा आज से, चेक करें अपडेट
पटना महाविद्यालय का स्वर्णिम इतिहास
पटना महाविद्यालय की स्थापना 9 जनवरी 1863 को ब्रिटिश राज के दौरान हुई थी। सच तो यह है कि पटना महाविद्यालय का इतिहास पटना विश्वविद्यालय से बहुत पुराना है। गंगा नदी के तट पर अवस्थित पटना महाविद्यालय का स्वर्णिम इतिहास रहा है। इसके एलुमिनाई में देश के दिग्गज प्रभावशाली व्यक्तियों के नाम शुमार हैं। ब्रिटिश काल में स्थापित पटना कॉलेज के छात्रों में देश के प्रथम संविधान सभा अध्यक्ष डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा, बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री व बिहार केसरी श्री कृष्ण सिंह, बिहार व उड़ीसा के शिक्षा मंत्री सर महम्मद फखरूद्दीन, सर डॉ. गणेश दत्त सिंह, साहित्यकार देशरत्न रामधारी सिंह दिनकर आदि के नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड सी-डी परीक्षा परिणाम घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।