IIM Sambalpur: भारतीय प्रबंधन संस्था देश की राजधानी दिल्ली में एक बड़ी सौगात देने जा रहा है। IIM संबलपुर दिल्ली में अपनी नई शाखा शुरु करने जा रहा है। जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। इसकी शुरुआत 5 मई 2023 को यानि की आज ही की जाएगी। इसकी जानकारी खुद संबलपुर के निदेशक महादेव जायसवाल की तरफ से दी गई है। दिल्ली में प्रोफेशनल बिजनेसमैन के लिए ये शुरु की जा रही है। आईआईएम संबलपुर एक सरकारी संस्थान है।
इसे भी पढ़ेंः UP Sanskrit Board Result 2023 में 12वीं के मुस्लिम छात्र इरफान ने किया टॉप, 13,738 छात्रों को छोड़ा पीछे
दिल्ली में खुलने जा रहा IIM Sambalpur
इसके शुरु होने से Flipped Classroom Studies, Lectures, Case Discussions, Project Work, Term Papers, Seminar Presentations, Assignments and Management Games जैसी क्लासेस छात्रों के लिए चलाई जाएंगी। IIM Sambalpur का खुलने का मकसद दिल्ली में बिजनेस में करियर बनाने वाले लोगों के लिए अवसर पैदा करना और उन्हें तैयार करना है। मैनेजमेंट की पढ़ाई करने वाले लोगों के लिए ये अच्छा साबित हो सकता है। IIM Sambalpur की शुरुआत साल 2015 में की गई थी। इसमें दो साल का फ्लैगशिप प्रोग्राम MBA कराया जाता है। IIM Sambalpur अपने प्लेसमेंट के लिए भी जाना जाता है। हालहि में कॉलेज की तरफ 100 फीसदी प्लेसमेंट दिया गया है। गूगल में संस्थान के एक छात्र की 64 के सालाना पैकेज की नौकरी भी लगी है।
इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।