Uttar Pradesh Nursing College: यूपी सरकार ने किया ऐलान, प्रदेश में खुलेंगे 45 नए नर्सिंग कॉलेज

UP Nursing College

UP Nursing College

Uttar Pradesh Nursing College: उत्तर प्रदेश सरकार ने मेडिकल के क्षेत्र में एक और घोषणा की है, अब प्रदेश में 45 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे। इनका निर्माण कार्य दो चरणों में होगा, पहले चरण में 11 कॉलेज बनवाए जाएंगे। सभी कॉलेजों का डिजाइन एक समान होगा। बताया जा रहा है कि, इन कॉलेजों में 27 कॉलेज केंद्र सरकार की मदद से इसी साल बनवाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:AIIMS Next Exam 2023: स्वास्थ्य मंत्रालय ने की बड़ी घोषणा, मॉक नेक्स्ट परीक्षा के लिए नहीं देनी होगी फीस, दिशा-निर्देश जारी

सभी सुविधाओं से लैस होंगे नए भवन

राज्य सरकार ने पहले प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खुलवाए, अब सभी जिलों में नर्सिंग कॉलेज खुलने जा रहे हैं। राज्य के 22 मेडिकल कॉलेजों में BSC नर्सिंग की पढ़ाई शुरू कर दी गई है। बता दें नर्सिंग की पढ़ाई मेडिकल कॉलेजों की बिल्डींग में ही हो रही है। इस योजना के तहत अब नर्सिंग के लिए नए भवन का निर्माण किया जाएगा। ये भवन सभी सुविधाओं से लैस होंगे। इनमें अकादमिक ब्लॉक, लैब और हॉस्टल सभी सुविधाएं मिलेंगी।

पहले चरण में इन जिलों में होगा निर्माण

बताया जा रहा है कि, पहले चरण में इन कॉलेजों में निर्माण कार्य शुरू होगा। जिनमें राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, सहारनपुर, बदायूं, अथवा 5 स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय शामिल हैं।इन कॉलेजों में शुरूआती दौर में 60 छात्राओं की पढ़ाई को देखते हुए अकादमिक ब्लॉक निर्माण किया जा रहा है। भविष्य में अगर 100 छात्राएं होती हैं और एमएससी कोर्स भी शुरू किया जाता है तो एक और फ्लोर बनाया जा सकता है। इन कॉलेजों के निर्माण के लिए 2313.07 लाख रुपये संभावित है। इन भवनों को भूकंपरोधी बनाया गया है। इसके साथ इनमें अग्निशमन एवं दिव्यांगों के लिए रैंप और शौचालय बनवाए जाएंगे। नर्सिंग कॉलेजों में लिफ्ट भी होंगे।

यह भी पढ़ें:Noida Private School: टीचर ने काटे 12 छात्रों के बाल, बच्चों के माता-पिता ने स्कूल के बाहर किया बवाल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version