TOP WOMEN COLLEGES: लड़कियां आज के समय में लड़कों से किसी भी मायने में पीछे नहीं है फिर चाहें नौकरी की बात हो या पढ़ाई की। सभी माता – पिता चाहतें है कि उनके बेटा – बेटी अच्छे कॉलेज में पढाई करें ऐसे में बच्चे भी एक अच्छे स्कूल की तलाश करते रहते हैं , जिससे उनका करियर बेहतर हो सके। लड़कियों के माता – पिता उनकी पढाई को लेकर ज्यादा चिंतित रहते हैं ऐसे में हर पैरेस्टस यह सवाल करते है कि बच्चों को पढ़ने के लिए कहाँ भेजा जाए। आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए आज हम आपको बताने जा रहें है कि लड़कियों के लिए सबसे अच्छा कॉलेज कौन सा है , जहां एडमिशन मिलने से लड़कियां अपने भविष्य को बेहतर बना सकती हैं। लड़कियों के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि इस कॉलेज में पढ़ने के लिए ज्यादा पैसा नहीं खर्च करना पड़ता।
लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन, दिल्ली
लेडी श्रीराम कॉलेज भारत के सबसे अच्छे कॉलेज में शुमार है। दिल्ली या इसके पास – पास रहनें वालीं लड़कियां इस कॉलेज में आसानी से दाखिला ले सकती हैं। लेडी श्रीराम कॉलेज आर्ट्स स्ट्रीम के लिए जाना जाता है। इस कॉलेज के स्थापना की बात करें तो साल 1965 में हुई थी , जिसके बाद से आज तक यह कॉलेज भारत में लड़कियों के लिए सबसे अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए जाना जाता है। इस कॉलेज में महिलाओं को पढ़ाया जाता है। यहां से आप सामाजिक विज्ञान, मानविकी, वाणिज्य और बी,एससी और स्टैटिक कोर्स जैसे कोर्स उपलब्ध हैं।
लेडी श्रीराम कॉलेज की फीस भी बहुत कम है , जिसकी वजह से आम परिवार के लोग भी अपने बेटियों का दाखिला इस कॉलेज में करवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: ये 5 यूनिवर्सिटी नहीं है किसी जन्नत से कम, विश्वविद्यालय की खूबसूरती बना देगी आपको दीवाना
हंसराज वीमेन कॉलेज
हंसराज महाविद्यालय काफी समय से लड़कियों के बेहतर भविष्य को लेकर काम कर रहा है , यह कॉलेज अपने 100 प्लेसमेंट के लिए भी भारत में फेमस है। कहा जाता है कि यहां पढ़ने वाली लड़कियां कहीं न कहीं अच्छी नौकरी जरूर पाती है। हंसराज वीमेन कॉलेज में जो लड़कियां एडमिशन लेना चाहती हैं उन्हें बता दें कि यह कॉलेज बी.एसी मेडिकल, बीएससी, बी-कॉम, BCA अर्थशास्त्र, बीए, बी कॉम और एम कॉम जैसे कोर्स के लिए जाना जाता है।
फीस- हंसराज वीमेन कॉलेज की फीस आज के कॉलेज के हिसाब से बहुत कम है। इस कॉलेज के फीस की बात करें तो प्रतिवर्ष फीस 30,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक का फीस लगता है ,
ये भी पढ़ें: किराए के बॉयफ्रेंड से लेकर बीयर पीने की भी मिलेगी नौकरी, जानें किस काम के लिए मिलते हैं सबसे ज्यादा पैसे
एथिराज महिला कॉलेज
एथिराज महिला कॉलेज लड़कियों के लिए सबसे अच्छे कॉलेज में से एक है। इस कॉलेज को भारत सरकार की तरफ से कई बार एवार्ड भी मिल चुका है। एथिराज महिला कॉलेज में दाखिला लेने वाली लड़कियों को एमबीए, एमसीए, एमफिल, पीएचडी, बीएससी, बीए, बीसीए जैसे डिग्री प्रोग्राम के बारे में पढ़ाया जाता है।
एथिराज महिला कॉलेज की फीस अन्य कॉलेज के मुकाबले थोड़ा महंगी है लेकिन अगर लड़कियां यह अपना दाखिला करवाती है तो नौकरी मिलने के चांस भी बहुत ज्यादा है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।