Top MBA College: भारत के टॉप एमबीए कॉलेज जहां एडमिशन मिलना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन एक बार चांस मिल जाए तो जिन्दगी बन जाती है। टॉप कॉलेज की लिस्ट में हैं इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM)।जिनमें IIM अहमदाबाद, IIM बेंगलुरु, IIM कोलकाता। आईआईएम में कॉलेजों में एडमिशन के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट ( CAT) की परीक्षा को पास करना जरूरी है।
IIM, अहमदाबाद, गुजरात
आईआईएम अहदाबाद अक्सर शीर्ष पर ही रहता है। इसलिए यहां पर एडमिशन के लिए छात्रों में रुझान अधिक रहता है। हर किसी को यहां चांस नहीं मिलता है। एनआईआरफ की रैंकिंग में यह कॉलेज शीर्ष पर है। इसे पहला स्थान प्राप्त है। कैंपस प्लेसमेंट में यहां करोड़ों का पैकेज मिलता है। इस कॉलेज की फीस दो सालों की फीस निर्भर करती है आप सिंगल हैं या मैरिड। सिंगल आवास के लिए करीब 30 लाख रुपये देने होंगे। वहीं मैरिड हाउसिंग के लिए करीब 32 लाख रुपये देने होंगे।
IIM, बेंगलुरु, कर्नाटक
आईआईम बेंगलुरु, एनआईआरएफ की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। इस कॉलेज में भी एडमिशन के लिए आपको कैट की परीक्षा क्लियर करना जरूरी है। जिसके पश्चात ही एडमिशन होता है। टॉप रैंक वालों को ही एडमिशन मिलता है। यह कॉलेज एमबीए के बेहतर विकल्प है। इस कॉलेज में 2 साल के कोर्स के लिए देनी होगी 24 लाख रुपये से अधिक फीस।
IIM, कलकत्ता
आईआईएम कलकत्ता भी एमबीए के लिए एक अच्छा विकल्प है। यहां से एमबीए करना भी उतना ही फायदेमंद जितना की अहदाबाद और बेंगलुरु से। यहां भी एडमिशन कैट के जरिए ही होता है। 2 साल के कोर्स के लिए करीब 31 लाख रुपये देनी होगी फीस।
यह भी पढ़े:RBI ने Grade B 2023 की परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।