Top Colleges In India: इन कॉलेजों में पढ़ने से कंपनी खुद आकर देती है नौकरी, जानें दुनियाभर के टॉप संस्थानों की लिस्ट

top colleges

Top Colleges In India: हायर एजुकेशन के लिए कॉलेज प्रमुख भूमिका निभाता है। आज कल के समय में भी बच्चों को यही चिंता सताती है कि उन्हें कॉलेज कैसा मिलेगा। वो किस कॉलेज में अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। इसके अलावा ये भी बेहद जरूरी है कि स्टूडेंट्स जिस कॉलेज से शिक्षा ले रहे हैं वहां से उन्हें कितनी नौकरियां मिल सकती है।

आपको बता दें, दुनियाभर में कई सारे ऐसे कॉलेज हैं जिसमे पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को नौकरी की चिंता नहीं होती है। ऐसे कॉलेज और यूनिवर्सिटी में कंपनी खुद आती है और स्टूडेंट्स को सिलेक्ट कर ले जाती है। इसके अलावा यहां के स्टूडेंट को पैकेज भी लाखों करोड़ों की मिलती है। कंपनी को भी इन कॉलेजों से स्टूडेंट को सिलेक्ट करने में हिचकिचाहट नहीं होती है। आज हम आपको दुनियाभर के 250 कॉलेज की लिस्ट बताएंगे। जहां पर पढ़ना हरेक स्टूडेंट का सपना होता है। वहीं इस लिस्ट के भारत के भी कई कॉलेज शामिल हैं तो आइए जानते हैं।

रैंक 2022कॉलेज/ यूनिवर्सिटी का नामदेश
1मैसेच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT)
अमेरिका
2कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
अमेरिका
3हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
अमेरिका
4कैंब्रिज यूनिवर्सिटी
यूके
5स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
अमेरिका
6ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
यूके
7दि यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो
सिंगापुर
8नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर
सिंगापुर
9प्रिंसटन यूनिवर्सिटी
अमेरिका
10येल यूनिवर्सिटी
अमेरिका

टाइम्स हायर एजुकेशन के द्वारा ग्लोबल यूनिवर्सिटी एम्प्लॉयबिलिटी रैंकिंग के द्वारा दुनियाभर के टॉप 250 कॉलेज की रैंक जारी कर दी गई है। इसमें कई सारे कॉलेज भारत के भी शामिल हैं तो आइए जानते हैं भारत के कौनसे कॉलेज शामिल हैं।

रैंक 2022
कॉलेज/ यूनिवर्सिटी का नाम
28आईआईटी दिल्ली
58आईआईएससी बैंगलोर
72आईआईटी बॉम्बे
154आईआईएम अहमदाबाद
155आईआईटी खड़गपुर
225एमिटी यूनिवर्सिटी
242बैंगलोर यूनिवर्सिटी
Exit mobile version