भारत के Top 5 Medical College,इनमें मिल गया एडमिशन तो बन जाएगी लाइफ, देखें पूरी लिस्ट

Medical College

Medical College

Top 5 Medical College: NIRF ने 2023 के लिए सभी कॉलेजों की रैंक जारी की है। इस रैकिंग के आधार पर भारत में टॉप 5 मेडिकल कॉलेज की लिस्ट में सबसे पहला नाम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली का नाम आता है। इसी प्रकार देश भर के शीर्ष 5 कॉलेजों की लिस्ट देखने के लिए पढ़ें ये आर्टिकल।

यह भी पढ़ें:Rajasthan PTET Result 2023:राजस्थान प्राइमरी टीचर पात्रता परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

भारत के 5 शीर्ष मेडकिल कॉलेज

AIIMS Delhi

1-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान,(AIIMS) दिल्ली को मिला है पहला स्थान, एम्स से एमबीबीएस की पढ़ाई की फीस अन्य कॉलेजों के मुकाबले बहुत कम है। एक वर्ष की फीस मात्र 1648 रूपये है। इतनी कम फीस और फैसिलिटीज़ को देखते हुए छात्र एम्स से अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं।

2-देश के टॉप मेडिकल संस्थानों में पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च का स्थान दूसरे नंबर पर आता है। यहां से पीजी कोर्स किया जाता है। तीन साल के लिए यहां MS कोर्स की फीस करीब 7100 रु. से, और M.ch.की फीस करीब 7300 रु. से शुरू है। जबकि FNB (Fellow of National Board)की एक साल की फीस 10000 से अधिक है।

CMC

3-NIRF रैंकिंग 2023 में तीसरे स्थान पर जगह बनाने वाले क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज,वेल्लोर,तमिलनाडु की एक साल की MBBSकी फीस 52000 रु. से अधिक है। सीएमसी एक प्राइवेट क्रिश्चियन कम्युनिटी-रन मेडिकल स्कूल, हॉस्पिटल और रिसर्च इंस्टीट्यूट है।

NIMHANS

4-देश में नेशनल स्कूल ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज,बेंगलुरु चौथे स्थान पर है। इस सरकारी इंस्टीट्यूट में यूजी,पीजी के साथ सुपर स्पेशिलिटी और PhD के कोर्स कराये जाते हैं। इस कॉलेज में एमबीबएस की फीस 56000 रु. है। यह फीस एक साल की है।

JIPMER

5-देश में टॉप मेडिकल कॉलेजों में पांचवीं रैंक पर है पुडुचेरी का जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च। यहां M.Sc कोर्स करने के लिए 2400 रु. से 3600 रु. लगते हैं। इस इंस्टीट्यूट में MPH कोर्स की दो साल की फीस लगभग 2500 है। MD की तीन साल की फीस 46000 से अधिक है। और MBBS के पूरे कोर्स के दौरान (जिनमें दो कोर्स शामिल हैं) छात्रों को करीब 7000 से लेकर 30000 रु. तक फीस देनी होती है।

यह भी पढ़ें :School के बच्चों पर मेहरबान हुई ये राज्य सरकार, बोझ कम करने के लिए बनाई NO Bag Day Policy

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version