Top 5 Medical College: डॉक्टर बनने की ख्वाहिश तो अकसर लोग देखते हैं मगर आपको बता दें मेडिकल की पढ़ाई दुनिया भर में सबसे कठिन है। इस बात से रूबरू होने के बाद ही लाखों बच्चे हर वर्ष नीट परीक्षा में शामिल होते हैं। मेडिकल की तैयारी करने वाले सभी छात्रों का मन देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने का रहता है। मगर इस क्षेत्र में जितना कंपटीशन है उतना ही ये कोर्स सबसे महंगी भी है।
आपको बता दें, इस कोर्स को करने के लिए उम्मीदवारों को पीसीबी यानी फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी से 12वीं पास करनी होगी। इसके बाद ऑल इंडिया एंट्रेंस परीक्षा को पास करना भी अनिवार्य है। इसके बाद ही किसी मेडिकल कॉलेज में आपका दाखिला होगा। इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को कठिन परिश्रम से गुजरना पड़ता है। तो आइए आज इस आर्टिकल में हम आपको देश के टॉप मेडिकल कॉलेज के विषय में विस्तार से बताएंगे।
1. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसे, दिल्ली
अगर किसी छात्र से उसकी पहली पसंद पूछी जाए तो उसके मुंह से एक ही नाम निकलता है एम्स दिल्ली। ये भारत का मेडिकल रिसर्च मेडिकल यूनिवर्सिटी और पब्लिक अस्पताल है। एम्स की शुरुआत 1956 में हुई थी। 2022 में ही इस यूनिवर्सिटी को टॉप 1 की रैंकिंग NIRF के द्वारा मिली है।
2. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
वेल्लोर में कई सारे ऐसे प्राइवेट कॉलेज हैं जो देश के टॉप कॉलेज के टिस्ट में शामिल हैं। इसमें एक है क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज। इस कॉलेज की स्थापना अमेरिकी मिशनरी के द्वारा 1900 में की गई थी। वहीं 2022 में NIRF के तरफ से टॉप 2 रैंकिंग की गई है।
3. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना 1916 में हुई थी। आज के समय में यहां कई देशों से विदेशी छात्र मेडिकल की पढ़ाई करने आते हैं। बीएचयू एशिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी में से एक है। यहां पर 18,000 से भी अधिक छात्र बीएचयू परिसर में रहते हैं। NIRF के द्वारा बीएचयू को भी टॉप 3 की रैंकिंग दी गई है।
4. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी
भारत के केंद्र शासित प्रदेश में स्थित मेडिकल कॉलेज जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज के लिस्ट में शामिल है। यहां पर दाखिला लेने के लिए छात्रों को JIPMER परीक्षा से भी गुजरना पड़ता है। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1823 में हुई थी। 2022 के NIRF रैंकिंग में इसे टॉप 4 की लिस्ट में शामिल किया गया है।
5. संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएशन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, लखनऊ
संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएशन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस लखनऊ की स्थापना 1983 में हुई थी। इस इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने के लिए नीट परीक्षा में टॉप रैंक लाना होगा। तभी इस यूनिवर्सिटी में दाखिला हो सकता है। इस यूनिवर्सिटी को NIRF के द्वारा टॉप 5 की लिस्ट में शामिल किया गया है।