College: सीतापुर के कमलापुर कस्बे में स्थित राजा बहादुर सूर्य बख्श सिंह इंटर कॉलेज से आए पांच मामलों ने लोगों में सनसनी मचां दी है। पूरे इलाके में तीन छात्राओं की मौत और दो के सुसाइड अटेंप्ट की चर्चा है। इस मामले में सीतापुर के एसएसपी का बयान भी सामने आया है। उनका कहना है कि एक ही कॉलेज के 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली तीन छात्राओं की आत्महत्या का मामला सामने आया। जांच होने के बाद इसमें किसी छात्र या शिक्षक की संलिप्तता नहीं मिली है। पुलिस ने इस मामले को प्रेम प्रसंग से संबंधित बता दिया है।
कॉलेज की तीन छात्राओं ने की सुसाइड
आरबीएसबीएस कॉलेज कमलापुर की तीन छात्राओं ने सुसाइड की है। सबसे पहले एक लड़की ने फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। इसके बाद दूसरा मामला कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने का आया है। पुलिस ने इस घटना पर थ्योरी दी कि लड़की एक लड़के से प्रेम करती थी। घरवाले शादी को राजी हो गए थे। लेकिन, लड़के ने बाइक मांग ली। इस पर लड़की ने चूहे मारने की दवा पीकर जान दे दी। तीसरी घटना नदी में कूदकर लड़की के जान देने की आई। पिछले शनिवार को कक्षा में एक छात्रा ने ब्लेड से अपने हाथ की नस काटकर जान देने की कोशिश की। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इन मामलों में पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठे है। जांच पर भी सवाल उठ रहे हैं।
कोरोना काल से जुड़ रहें तार
कॉलेज के प्रिंसिपल साकिब जमाल अंसारी का कहना है कि कोरोना पाबंदियां हटने के बाद ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो गई हैं। कोरोना काल में ऑनलाइन कक्षाएं चलती थीं। वॉट्सऐप ग्रुप बना था। इसमें लड़के और लड़कियां सब जुड़े थे। इन तमाम बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।
सेना का एक सिपाही हुआ है अरेस्ट
प्रिंसिपल ने कहा कि पुलिस ने सेना का कैप्टन बताने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। वह भी इन लड़कियों से जुड़ा था। उन्हें अग्निवीर बनाने का झांसा देकर वह उनके करीब आया। उनके बीच दोस्ती बढ़ गई। उन्होंने शक जताया है कि इन लड़कियों के कुछ वीडियो हो सकते हैं, जिसको लेकर वह उन्हें ब्लैकमेल कर रहा हो। परिवार के सदस्यों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, हत्या है। बेटियों को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा रहे हैं। ब्लेड से हाथ का नस काटने वाली छात्रा की बहन ने कहा कि दबंगों की छींटाकशी के कारण उसने यह कदम उठाया।
Also Read: Indian Coast Guard ने स्टेज-1 परीक्षा के जारी किए परिणाम, इस तरह डाउनलोड करें रिजल्ट