CUET 2023: सीयूईटी के लिए रजिस्ट्रेशन की ये है आखिरी तारीख, UGC चेयरमैन ने दी यह अहम जानकारी

CUET Registration 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। CUET 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया अब जल्द ही समाप्त होने वाली है। वे अभ्यर्थी जो अब तक आवेदन नहीं किए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए शीघ्र आवेदन कर कर दें। मालूम हो कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस के लिए पंजीकरण प्रक्रिया अभी भी चल रही है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://cuet.samarth.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर दें। अप्लाई करने की अंतिम तिथि बीतने के बाद सीयूईटी परीक्षा पंजीकरण से संबंधित कोई भी फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

CUET 2023 को लेकर UGC चेयरमैन ने दी ये जानकारी

इस सबके बीच कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 को लेकर यूजीसी चेयरमैन का बड़ा बयान सामने आया है। परीक्षा आयोजन से संबंधित जानकारी साझा करते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) के चेयरमैन जगदीश कुमार ने कहा है कि कि बीते वर्ष के तरह ही इस बार का CUET एग्जाम पैटर्न रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि इस बार की CUET परीक्षा के आयोजन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि परीक्षा पहले की तुलना में ज्यादा अच्छे से आयोजित की जा सके।

ये भी पढ़ें: प्राइवेट स्कूलों की बढ़ती फीस से परेशान पैरेंट्स अपने बच्चे का KVS में करवाएं नामांकन, कम फीस में होगी पढ़ाई

CUET 2023 का कैसा होगा पेपर पैटर्न

यूजीसी चेयरमैन जगदीश कुमार के कथानुसार इस बार की CUET एग्जाम पैटर्न पिछले साल की तरह रहेगा। परीक्षा की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों को बता दें कि इस बार की CUET एग्जाम
एक ऑनलाइन मल्टी-च्वॉइस आधारित परीक्षा होगा। मिली जानकारी के अनुसार, इसमें दो सेक्शन होंगे। जो सेक्शन 1A और 1B के नाम से जाना जाएगा। बताया गया है कि सेक्शन 1A में 13 भाषाएं होंगी। इसमें अभ्यर्थी अपने सुविधानुसार भाषा का चयन कर पाएंगे। वहीं, सेक्शन 1B में 20 भाषाएं होंगी। इसमें भारतीय भाषा के साथ ही विदेश की भाषा शामिल है। जैसे जर्मन, फ्रेंच और चाइनीज भाषा के अभ्यर्थी अपने सुविधानुसार लैंग्वेजेस में परीक्षा दे सकें। इसके अलावा सेक्शन 2 होगा। जिसमें 27 डोमेन सब्जेक्ट्स रहेंगे। इसमें सभी प्रकार के विषय होंगे। इसके बाद अभ्यर्थी के लिए सेक्शन 3 होगा जो जनरल टेस्ट होगा। ये टेस्ट अभ्यर्थियों के इच्छा पर तय करता है कि वे देना चाहते हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें: Delhi Jal Board Recruitment 2023: दिल्ली जल बोर्ड में निकली बंपर भर्ती, आवेदन करने की ये है आखिरी तिथि

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version