Delhi University: अगर आप दिल्ली विश्व विद्यालय में एडमिशन लेने की तैयारी कर रहें हैं तो यह खबर आपके लिए कामगार साबित हो सकती है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने हाल ही में बड़ा बदलाव किया है जिसमें विकलांग (PwBD) श्रेणी के उम्मीदवारों छूट देने की बात कही जा रही है। यह छूट उन स्टूडेंट को मिलेगा जो दिव्यांग (PwBD) श्रेणी में आते हैं। शिक्षा मंत्रालय की तरफ से यह कहा गया है कि 2023 में जो भी स्टूडेंट एडमिशन लेंगे उन्हें 75 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।
कुलपति ने जारी किया नोटिस
दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुलपति ने एक नोटिस भी जारी किया है , जिसमें कहा गया है कि “यह सूचित किया जाता है कि विश्वविद्यालय में किसी विशेष कार्यक्रम में प्रवेश लेने वाले अन्य छात्रों की तुलना में पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को कुल फीस में 75% रियायत दी जाएगी। “
ये भी पढ़ें: किराए के बॉयफ्रेंड से लेकर बीयर पीने की भी मिलेगी नौकरी, जानें किस काम के लिए मिलते हैं सबसे ज्यादा पैसे
अधिक जानकारी के लिए देखें वेबसाइट
कुछ समय पहले ही विश्वविद्यालय की तरफ से शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए डीयू पीजी एडमिशन फीस स्ट्रक्चर जारी किया था। जो छात्र एडमिशन लेना चाहतें है कॉलेज की वेबसाइटों के माध्यम से इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । दिल्ली विश्व विद्यालय की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि अब से पीजी प्रवेश के समय ट्यूशन फीस पहले से ले ली जाएगी। जिसके तहत एडमिशन लेने वाले छात्रों को कल्याण कोष में 100 रुपये और विश्वविद्यालय डेवलपमेंट फंड में 900 रुपये का भुगतान करना करना पड़ेगा। फिलहाल दिल्ली विश्व विद्यालय ने दूसरे दौर का पंजीकरण भी 9 दिसंबर से बंद कर दिया है जिसके बाद 10 दिसंबर तक उम्मीदवारों के प्रवेश का सत्यापन किया जाएगा।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।