History of Kota College Campuses: कोटा के इस कॉलेज की है ये ऐतिहासिक इमारतें, 114 साल बाद भी खूबसूरती है बरकरार

History of Kota College Campuses: कोचिंग सिटी के नाम से विश्व प्रसिद्ध राजस्थान के कोटा शहर की पहचान ऐतिहासिक रही है। शहर के पुरानी इमारत व सुंदर भवन कोटा की खूबसूरती को बयां करती है। वैसे तो शहर में कई पुरानी बिल्डिंग हैं, लेकिन उनमें गवर्मेंट कॉलेज की इमारत इतिहास के किताब को पढ़ने पर मजबूर कर देती है। जानकारों की मानें तो इस बिल्डिंग का निर्माण आज से करीब 114 वर्ष पूर्व यानी साल 1909 में कराया गया था। उस जमाने की तकनीक की दाद देनी होगी। इतने समय बाद भी यह बिल्डिंग शहर की खूबसूरती को खुद में बसाए हुए है। बताया जाता है कि महाराव उम्मेद सिंह ने यह बिल्डिंग बनवाई थी। पहले इसमें स्कूल का संचालन होता था, बाद में यहां पर कॉलेज चलने लगा। कुल मिलाकर कहे तो इसके पहले और बाद की कहानी दिलचस्प है।

कोटा की खूबसूरती

आप सभी में से कम लोगों को पता होगा कि कोटा के पॉलीटिकल एजेंट कर्नल चार्ल्स हर्बर्ट के नाम पर जिस स्कूल की शुरुआत हुई थी, सबसे पहले नींव यहीं डाली गई थी। इस सुंदर बिल्डिंग में कई कलात्मक छतरिया हैं, जो लोगों को सदियों से आकर्षित करती रही है। बिल्डिंग में बड़े-बड़े कमरे व गुंबद बने हुए हैं, जो पौराणिक महत्व का बताता है। इसलिए नयापुरा स्थित इस बिल्डिंग को कोटा की सबसे खूबसूरत इमारतों में गिनी जाती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान सरकार के मंत्री शांति धारीवाल, भुवनेश चतुर्वेदी सहित कई दिग्गज राजनेताओं ने यहां से पढ़ाई कर करियर में सफलता प्राप्त की है।

ये भी पढ़ें: University News: जोशीमठ के बच्चों को निशुल्क पढ़ाएगा ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, लोगों ने की प्रशंसा

पुराना रामपुरा स्थित राजकीय बड़ी महारानी गर्ल्स स्कूल

पुराना रामपुरा स्थित राजकीय बड़ी महारानी गर्ल्स स्कूल को कोटा शहर के प्रसिद्ध विद्यालयों में गणना की जाती हैं। इस स्कूल की बिल्डिंग अपनी बनावट के चलते लोगों की पसंदीदा इमारत में से एक है। हेरिटेज नेचर प्रमोटर ए.एच जैदी के कथानुसार आज से करीब 100 साल पहले इस इमारत का निर्माण हुआ था। बताया जाता है कि वर्ष 1948 से पूर्व यह इमारत कर्जन वायली के मेमोरियल के तौर पर प्रसिद्ध थी। जिन्‍हें देखने आज भी दुनियाभर से लोग कोटा शहर पहुंचते हैं।

ये भी पढ़ें: PSPCL Recruitment 2023: पंजाब स्टेट पॉवर में अपरेंटिस के पद पर निकली बंपर वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version