Vidya Institute of Fashion Technology में टेडेक्स कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Vidya Institute of Fashion Technology: बागपत रोड स्थित विद्या नॉलेज पार्क के विद्या इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एवं गोल्डेन स्पैरो के संयुक्त तत्वावधान में आज टेडेक्स कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से लब्ध-प्रतिष्ठित वक्ताओं ने अनुभव साझा किये। वक्ताओं ने बताया कि उन्होंने कैसे जीवन में सफलता प्राप्त की और वह मंत्र क्या था? कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में किंग ऑफ कॉन्सेप्ट के नाम से प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर अभिषेक वशिष्ठ मौजूद रहे। उन्होंने फैशन की दुनिया में सफलता प्राप्त करने के गुर बताए।

टेडेक्स कार्यक्रम का हुआ आयोजन

विद्या नॉलेज पार्क के विद्या इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी कॉलेज की ओर से टेडेक्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं विद्यागान से किया गया। सबसे पहले संस्थान की निदेशिका डॉ.रीमा वार्ष्णेय ने सभी अतिथियों का स्वागत पौध भेंट कर किया। इसके बाद आरजे आरती मल्होत्रा ने सभी अतिथियों का परिचय दिया। विद्या नॉलेज पार्क के चेयरमैन प्रदीप कुमार जैन ने कहा कि अकादमिक और रचनात्मकता के क्षेत्र में विद्या नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। प्रबंध निदेशक विशाल जैन ने कहा कि यह गौरव का क्षण है कि विद्या को इतना बड़ा आयोजन करने का अवसर प्राप्त हुआ। आज विद्या न केवल एनसीआर बल्कि पूरे देश में और इस प्रकार के आयोजनों से पूरी दुनिया में पहचान स्थापित कर रहा है। टेडेक्स में कुल 27 वक्ताओं ने जीवन में सफलता के अनुभव को लेकर विचार प्रस्तुत किये जिसमें सुप्रसिद्ध बॉलीवुड डिजाइनर रोजी अहलूवालिया, लेखक एवं सहायक प्रवक्ता डॉ. अमित दुआ, ऑर्थाे सर्जन डॉ. पीयूष प्रभात, सीईओ और हैकर्स इरा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक विकास चौधरी, सीनियर कार्डियोमेटाबॉलिक फिजिशियन डॉ. दिगंबर नाईक, एंटरटेनमेंट हेड इंडिया डॉट कॉम और फिल्म क्रिटिक विनीता कुमार, लेखक, नवोन्मेषक सईद अयाजउद्दीन, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट ईएल हीलर नीता मेहता, शिक्षाविद संजीव कुमार, दयाल एसोसिएट के संस्थापक करण आहूजा, फ्रेंचाइजी बताओ के संस्थापक डॉ. आशीष अग्रवाल, नोएस्ट्रक्स प्रा.लि. के संस्थापक तरुण कुमार, लाइफ सूत्र एवं सुसाइड फ्री इंडिया की संस्थापिका मिताली जयसवाल, एस.एम.ई.बी.आई.जेड.जेड के सीईओ जितेंद्र चावला, बीएनएल क्लब की संस्थापिका श्वेता पांडे, ट्रांसफॉरमेशन कंसलटेंट डॉ. मनमोहन दत्त, डॉक्टर अरोड़ा प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक डॉ. दीपक अरोड़ा, ह्यूमन्स ऑफ एनिमल लैंड की संस्थापिका डॉ. पारूल चौधरी, सेकेंड लाइफ ट्रांसफॉरमेशन के संस्थापक विनीत शर्मा, लिनओलॉजी और डीईओ ब्रांड लैब की संस्थापिका ़ऋचा बजाज, वेल्थ एक्सपर्ट सुरेश सत्यनारायणन, एपी वेब वर्ल्ड के निदेशक प्रणव झा, चाइल्ड एंड क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ.माला वोहरा खन्ना, मार्केटिंग प्रोफेशनल ग्लोबल अकाउंट के मोहित ठुकराल, डिजिटल आजादी के संस्थापक संदीप भंसाली, इंग्लिशियो के संस्थापक अनुराग डांगी और सीईओ एवं आईपीएसआईटी ब्रांडिंग एलएलपी के सह-संस्थापक अंकित सिंह शामिल रहे। 

कार्यक्रम का आयोजन विद्या इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एवं गोल्डन स्पैरो एवं इंपैक्ट एज इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। कार्यक्रम का संयोजन फैशन कॉलेज की निदेशिका डा.रीमा वार्ष्णेय, टेडएक्स वक्ता एवं गोल्डन स्पैरो के निदेशक तिलक तंवर एवं ऑल इंडिया रेडियो की आरजे आरती मल्होत्रा के साथ इंपैक्ट एज इंडिय के सह संस्थापक विश्व मोहन सिंह, शुभम अग्रहरी, दिव्या, सीमा एवं विद्यार्थियों में बीएजेएमसी के छात्र अनमोल पाहवा एवं बीएफए की छात्रा अनुष्का पुंडीर ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी वक्ताओं एवं अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। टेडेक्स के समापन पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.ममता भाटिया ने सभी अतिथियों, वक्ताओं, उपस्थित श्रोताओं, शिक्षकों और विद्यार्थियों का धन्यवाद किया।  
Exit mobile version