Top 10 Engineering Colleges of UP: यूपी के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट यहां देखें, जानें NIRF रैंकिंग में कौन कहां?

Top 10 Engineering Colleges of UP: उत्तर प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा मुकाम हासिल किया है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय का ताजा रिपोर्ट इसका प्रमाण है। मंत्रालय की ओर से जारी किए गए रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा में देश का नंबर वन राज्य है। मालूम हो कि पूरे देश में केंद्र सरकार द्वारा कराए गए उच्च शिक्षा संस्थानों के सर्वे रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। बहरहाल, शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का नाम सदियों से अग्रणी के तौर पर रहा है। लिहाजा संभवत: यही वजह रही है कि अभिभावक अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के किसी कॉलेज की ओर ध्यान आकर्षित करते हैं। वह उन सभी स्कूल कॉलेजों के बारे में पढ़ते और जानकारी निकालते हैं जहां उन्हें लगता है कि इस क्षेत्र में वें अपने बच्चों का करियर बनवा सकते हैं। तो चलिए वक्त ना बर्वाद करते हुए इस लेख में उत्तर प्रदेश की टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेजों के बारे में जानते हैं। अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि शिक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए डीएनपी एजुकेशन की वेबसाइट को फॉलो करें ताकि हम आपतक समय रहते काम की बात पहुंचा सकें।

यूपी के इंजीनियरिंग कॉलेजों को लेकर अहम जानकारी

भारत में सरकारी और प्राइवेट कॉलोजों की बात करें तो इसकी संख्य़ा 4804 के पार बताई जाती रही है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इनमें से अगर सिर्फ उत्तर प्रदेश की बात करें तो यह संख्या 450 से अधिक है। बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश में केवल 450 से ज्यादा ऐसे कॉलेज हैं जो बीटेक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराते हैं। यहां ध्यान रखने की जरुरत यह है कि इनमें IIT के कॉलेज भी शामिल हैं। इतने कॉलेजों की संख्याओं के बीच आप दुविधा में होंगे कि कौन से कॉलेज बेहतर हैं जहां आपके बच्चे की भविष्य को सहेजा जा सके। तो चिंता करने की कोई आश्यकता नहीं है, क्योंकि हम आपको इसका हल बताने जा रहे हैं। हां, हम जानते हैं कि आपके मन में कई सवाल पनप रहे होंगे। इनमें- पढ़ाई खत्म होने के बाद प्लेसमेंट के लिए वहां कौन कौन सी कंपनियां आती हैं? पढ़ाई करने के बाद पैकेज कैसा मिलता है? आदि शामिल होगा। नीचे की पंक्ति में हम कोशिश कर रहे हैं कि आपके सवालों का जवाब हो। इसके लिए आपको हमारी लेख पर बने रहने की जरुरत है।

ये भी पढ़ेंं: AAI Recruitment 2022: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में जूनियर एग्जीक्यूटिव के 596 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

NIRF रैंक के अनुसार उत्तर प्रदेश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज

जानकारी के लिए बता दें कि एनआईआरएफ में इंजीनियरिंग के संस्थानों की एक अलग कैटेगरी है जिसमें भारत के इंजीनियरिंग कॉलेज/ संस्थान/ विश्वविद्यालयों को रैंक किया गया है। इसी श्रृंखला में एनआईआरएफ रैंकिंग में यूपी के कई इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल हैं जिसकी लिस्ट में आपतक साझा कर रहा हूं। यह सौ प्रतिशत सच है कि इन कॉलेजों से पढ़ाई कर निकलने वाले बच्चे की पैकेज अच्छी होती है। इन टॉप कॉलेजों की लिस्ट में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT- कानपुर), भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (BHU) वाराणसी, एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जेपी सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, दयालबाग शैक्षणिक संस्थान, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद, राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान, हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें: Indian Railway Recruitment 2023: 10वीं पास के लिए भारतीय रेलवे में निकली बंपर भर्ती, अभी करें आवेदन

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version