CUET PG 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया शुरु, परीक्षा को लेकर आई बड़ी अपडेट

CUET PG Registration 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्ट ग्रेजुएट (CUET-PG) 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए एक अच्छी ख़बर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बीते सोमवार यानी 20 मार्च से CUET PG 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दिया है। सीयूईटी पीजी 2023 के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in के जरिए आवेदन कर पाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि CUET PG के लिए आवेदन पत्र भरने के लिए अंतिम तारीख 19 अप्रैल 2023 है।

CUET PG 2023: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के चेयरमैन ने दी ये आहम जानकारी

यूनिवर्सिटी अनुदान आयोग के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्ट ग्रेजुएट 2023 को लेकर ट्वीट कर विस्तृत जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा है कि
सीयूईटी पीजी दाखिला प्रोग्राम की घोषणा कर दी गई है। यूजीसी चेयरमैन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि इस साल भी CUET PG 2023 का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि NTA द्वारा ही केंद्रीय और अन्य भाग लेने वाले यूनिवर्सिटी / संस्थानों / संगठनों / स्वायत्त कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएट कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए इस साल भी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट – पोस्ट ग्रेजुएट (CUET-PG) आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: BSEB Class 12th Result 2023 LIVE: ऐसा रहा बिहार बोर्ड 12वीं इंटर का रिजल्ट, बीते साल से तीन फीसदी ज्यादा छात्र सफल

CUET PG 2023 के लिए इस महीने में खुलेगा करेक्शन विंडो

आपको बता दें कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्ट ग्रेजुएट (CUET-PG) 2023 के लिए करेक्शन विंडो (Correction Window) अप्रैल महीने के 20 से 23 तारीख के बीच खोली जाएगी। हालांकि परीक्षा की तारीख को लेकर किसी भी प्रकार की घोषणा अभी नहीं की गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि परीक्षा का पूरा विवरण जल्द जारी किया जायेगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि CUET PG 2023 से संबंधित अन्य जानकारी के लिए वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर नजर बनाए रखें।

ये भी पढ़ें: Jharkhand: सीएम सोरेन का बड़ा ऐलान, झारखंड के 4,000 सरकारी विद्यालय School Of Excellence के तहत होंगे परिवर्तित

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version