QS World Ranking 2024: क्यूएस रैंकिंग में भारत के 10 कॉलेज शीर्ष 500 में शामिल, यहां देखें पूरी लिस्ट

QS World University Ranking

QS World University Ranking

QS World Ranking 2024: क्यूएस रैंकिंग में भारत के 10 कॉलेज को शीर्ष 500 में मिली जगह। इस लिस्ट के अनुसार भारत के कॉलेजों में सबसे शीर्ष पर आईआईटी बाम्बे है। इस लिस्ट में आईआईएससी बेंगलुरु, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी मद्रास भी हैं शामिल। आईआईटी रुड़की रैंक 369 पर अपनी पकड़ बनाएं हुए हैं।दिल्ली विश्वविद्यालय और अन्ना विश्वविद्यालय ने इस साल अपनी जगह टॉप 500 में बनाई है। इससे पहले ये विश्वविद्यालय शीर्ष 500 में नहीं पहुंच पाए थे। भारतीय कॉलेज जिन्होंने अपनी जगह टॉप 500 में बनाई है रैंक अनुसार तालिका में देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:Top MBA College: भारत के ये शीर्ष MBA कॉलेज, यहां एडमिशन मिल गया तो बन जाएगी लाइफ, मिलता है करोड़ों का पैकेज

टॉप 500 में भारतीय कॉलेज/ विश्वविद्यालय

विश्व के टॉप 10 विश्वविद्यालय

रैंक 1 पर फिर से एमआईटी

बता दें एमआईटी 12वीं बार इस लिस्ट के टॉप पर है। इसके साथ ही नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर टॉप 10 में जगह बनाने वाला एशिया का पहला कॉलेज है। भारत विश्व का 7वां देश है जिसके 45 विश्विद्यालयों ने इसमं हिस्सा लिया।क्वारकवेरेली साइमंड्स (QS) की ओर से हर वर्ष ये लिस्ट जारी की जाती है। विश्व भर के विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता का मूल्यांकन, इंफ्रास्टक्चर, शोध, अध्यापक-छात्रों का अनुपात, प्लेसमेंट, अंतर्राष्ट्रीय शोध नेटवर्क, अंतर्राष्ट्रीय फैकल्टी, अंतर्राष्ट्रीय स्टूडेंट, ये देख कर ही लिस्ट तैयरा की जाती है।

यह भी पढ़ें:JoSAA Seat Allotment Result: जोसा ने पहली सीट अलॉटमेंट परिणाम किया जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version