QS World Ranking 2024: क्यूएस रैंकिंग में भारत के 10 कॉलेज को शीर्ष 500 में मिली जगह। इस लिस्ट के अनुसार भारत के कॉलेजों में सबसे शीर्ष पर आईआईटी बाम्बे है। इस लिस्ट में आईआईएससी बेंगलुरु, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी मद्रास भी हैं शामिल। आईआईटी रुड़की रैंक 369 पर अपनी पकड़ बनाएं हुए हैं।दिल्ली विश्वविद्यालय और अन्ना विश्वविद्यालय ने इस साल अपनी जगह टॉप 500 में बनाई है। इससे पहले ये विश्वविद्यालय शीर्ष 500 में नहीं पहुंच पाए थे। भारतीय कॉलेज जिन्होंने अपनी जगह टॉप 500 में बनाई है रैंक अनुसार तालिका में देख सकते हैं।
टॉप 500 में भारतीय कॉलेज/ विश्वविद्यालय
- IIT Bombay- Rank 149, Score- 51.7
- IIT Delhi- Rank 197, Score- 46.1
- IISc Bengaluru- Rank 225, Score-42.1
- IIT Kharagpur- Rank 271, Score- 37.4
- IIT Kanpur- Rank 278, Score- 36.9
- IIT Madras- Rank 285, Score- 36.1
- IIT Guwahati -Rank 364, Score- 30.3
- IIT Roorkee- Rank 369, Score- 30
- University of Delhi- Rank 407, Score- 27.4
- Anna University- Rank 427, Score 26.5
विश्व के टॉप 10 विश्वविद्यालय
- Massachusettes Institute of Technology (MIT)- Rank 1, Score 100
- University of Cambridge- Rank 2, Score 99.2
- University of Oxford- Rank 3, score 98.9
- Harvard University- Rank 4, Score 98.3
- Stanford University- Rank 5, Score 98.1
- Imperial College London- Rank 6, score 97.8
- ETH Zurich- Rank 7, Score 93.3
- National University of Singapore- Rank 8, Score 92.7
- UCL- Rank 9, Score 92.4
- University Of California, Berkeley (UCB)- Rank 10, Score 90.4
रैंक 1 पर फिर से एमआईटी
बता दें एमआईटी 12वीं बार इस लिस्ट के टॉप पर है। इसके साथ ही नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर टॉप 10 में जगह बनाने वाला एशिया का पहला कॉलेज है। भारत विश्व का 7वां देश है जिसके 45 विश्विद्यालयों ने इसमं हिस्सा लिया।क्वारकवेरेली साइमंड्स (QS) की ओर से हर वर्ष ये लिस्ट जारी की जाती है। विश्व भर के विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता का मूल्यांकन, इंफ्रास्टक्चर, शोध, अध्यापक-छात्रों का अनुपात, प्लेसमेंट, अंतर्राष्ट्रीय शोध नेटवर्क, अंतर्राष्ट्रीय फैकल्टी, अंतर्राष्ट्रीय स्टूडेंट, ये देख कर ही लिस्ट तैयरा की जाती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।