फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने 102 नए Pharmacy संस्थानों की दी मान्यता, कॉलेजों में फार्मेसी की सीटें बढ़ी

Diploma in Pharmacy Admission: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली बीजेपी (BJP) सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे को जमीन पर उतारने में जुटी है। राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस सबके बीच फार्मेसी के छात्रों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। ये ख़बर उन छात्रों के लिए जरुरी है, जो भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और गणित के साथ उच्च माध्यमिक शिक्षा पूरी कर फार्मेसी (डिप्लोमा) करना चाहते हैं। दरअसल, फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा 102 नए फार्मेसी संस्थानों को मान्यता प्रदान की गई है। इसके बाद 6,732 अतिरिक्त सीटों पर छात्रों का प्रवेश संभव हो सकेगा।

कॉलजों में Pharmacy की सीटें बढ़ने से अधिक संख्या में छात्रों को मिलेगा नामांकन

मालूम हो कि पिछले साल फार्मेसी संस्थानों की संख्या 788 थी, जो बढ़कर अब 890 हो गई है। इससे सीटों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। ताजा जानकारी के मुताबिक, सीटों की संख्या 52,008 से बढ़कर अब 58,740 हो जाएगी। ऐसे में फार्मेसी (डिप्लोमा) में दाखिला के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाओं में कम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी नामांकन मिलने में अब आसानी होगी। जानकारी के लिए बता दें कि फार्मेसी (डिप्लोमा) में एडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam) का आयोजन किया जाता है। इसके लिए इच्छुक छात्र परिषद की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार, प्रवेश परीक्षा के लिए परिषद के वेबसाइट पर आवेदन प्रकिया चल रही है।

ये भी पढ़ें: Bihar Board Result 2023: कब जारी होगा Bihar Board Class 12 Result? यहां जानें- कहां और कैसे कर सकेंगे चेक?

Diploma in Pharmacy में दाखिला की चाहत रखने वाले छात्रों के लिए जानने योग्य बातें

Diploma in Pharmacy की पढ़ाई की चाहत रखने वाले छात्रों को जानकारी के लिए बता दें कि इस कोर्स में वे छात्र दाखिला ले सकते हैं जो 12वीं कक्षा को Science Stream से पास किया हो। D Pharma Course के लिए गवर्मेंट कॉलेज व प्रतिष्ठित कॉलेज में दाखिला के लिए छात्रों को सर्वप्रथम Entrance Exam पास करना होगा। क्योंकि प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर सरकारी Collage या प्रतिष्ठित कॉलेज में एडमिशन हो पाता है।

ये भी पढ़ें: AIESL Recruitment 2023: एयरक्राफ्ट टेक्निशियन के पद पर मिल रही है मोटी सैलरी वाली नौकरी, इस तिथि से पहले कर दें आवेदन

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version