इस मेडिकल college में टेस्ला MRI मशीन से होगा मरीजों का इलाज, अगले 3 महीने में शुरू होगी सुविधा

Tesla MRI in Lucknow College: उत्तरप्रदेश के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में 3 टेस्ला एमआरआई मशीन लगाई जाएंगी। इसके लिए शासन ने मशीन खरीदने के लिए 15 करोड़ रूपये दे दिए हैं। मरीजों को जल्द ही जांच कराने की सुविधा उप्लब्ध हो जाएगी। केजीएमयू उत्तर प्रदेश का पहला मेडिकल कॉलेज बन जाएगा जिसमें 3 टेस्ला एमआरआई मशीन से जांच शुरू होगी और यह सुविधा मरीजों को मिलेगी। आने वाले तीन महीने के अंदर इस सुविधा का लाभ मरीजों को मिलने लग जाएगा।

Also Read: इस College में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, DU में सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका

बारीकी से पता चलेंगी परेशानियां
किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी ने बताया है कि 3 टेस्ला एमआरआई मशीन की मदद से बारीक से बारीक सॉफ्ट इश्यूज भी आसानी से पता लगाए जाएंगे। यह एक फंक्शनल एमआरआई मशीन होती है। इसको स्थापित करने की तैयारियां जोरों पर की जा रही है। अगले तीन महीने के अंदर इस मशीन से जांच शुरू कर दी जाएगी। इसके जरिए दिमाग की गंभीर बीमारियां जैसे ब्रेन टयूमर और ब्रेन स्ट्रोक के साथ ही बेहद सॉफ्ट इश्यूज को आसानी से पकड़ा जा सकता है। यह बेहद महत्वपूर्ण मशीन है, जो उत्तर प्रदेश के पहले मेडिकल कॉलेज केजीएमयू के शताब्दी अस्पताल में लगने जा रही है।

जांच शुल्क बाद में होगा तय
कुलपति की जानकारी के अनुसार आयुष्मान भारत और किसी सरकारी योजना के अंतर्गत आने वाले मरीजों की जांच निशुल्क की जाएगी। जो लोग योजनाओं के अधीन नहीं आते हैं, उनके लिए शुल्क तय किया जाएग जो बहुत कम रखा जाएगा, ताकि सभी मरीजों को इसकी सुविधा बिना किसी समस्या के मिल सके।

Also Read: जानिए कितना महत्तवपूर्ण होता है 10वीं और 12वीं बोर्ड result? करियर पर कितना पड़ता है असर

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version