Paramedical Colleges: बहुत से छात्रों का डॉक्टर बनने का सपना होता है। ऐसे में वे अच्छी जगह से पैरामेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे पैरामेडिकल कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं जो टॉप रैंकिंग वाले पैरामेडिकल कॉलेज हैं। इस लिस्ट में AIIMS New Delhi, Jamia Hamdard, JIPMER, AFMC Pune टॉप रैंकिंग वाले सरकारी पैरामेडिकल कॉलेज हैं।
CMC Vellore कॉलेज
वहीं अगर प्राइवेट क्षेत्र के टॉप पैरामेडिकल कॉलेज की बात की जाए तो बता दें कि इस लिस्ट में CMC Vellore कॉलेज शामिल है जो भारत के टॉप लिस्ट के निजी पैरामेडिकल कॉलेजों में शामिल है। इस कॉलेज में बैचलर लेवेल पैरामेडिकल कोर्स कराया जाता है। CMC Vellore कॉलेज में पैरामेडिकल कॉलेज के प्रथम वर्ष की फीस मात्र 22,130 रुपए है। CMC Vellore अपने प्लेसमेंट रिकॉर्ड के लिए भी प्रसिद्ध है। CMC Vellore में डॉक्टर और दूसरे प्रोफेशनल्स की सैलेरी लगभग 45293 – 49156 रुपए होती है। बता दें कि भारत में लगभग 1200 पैरामेडिकल कॉलेज हैं जो MCI, UGC, AICTE द्वारा अप्रूव्ड हैं।
इसके अलावा भारत के टॉप पैरामेडिकल कॉलेज/यूनिवर्सिटी की लिस्ट में ये कॉलेज भी शामिल
- छत्रपति शिवाजी महाराज विश्वविद्यालय (CSMU)
- कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज मणिपाल विश्वविद्यालय
- सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज
- स्वामी विवेकानंद इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान (SVIET)
- अमृता विश्व विद्यापीठम
- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज।
- PGIMR चंडीगढ़
- NIMHANS बेंगलुरू
- SGPGI लखनऊ
- BHU वाराणसी
- कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, बेंगलुरू
- किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ
ग्रेजुएशन के बाद ये पैरामेडिकल कोर्स कर सकते हैं छात्र
अगर आपका ग्रेजुएशन कंप्लीट हो चुका है तो आप अपने लिए निम्नवत कोर्सेस को चुन सकते हैं।
- PG Diploma in Anesthesiology
- PG Diploma in Cardiac Pulmonary Perfusion
- PG Diploma in Child Health
- PG Diploma in Medical Radio-Diagnosis
- MS/MSc in Child Health Nursing
- MS/MSc in Community Health Nursing
- MS/MSc in Medical Lab Technology
- MS/MSc in Obstetrics and Gynecology Nursing
- MS/MSc in Pediatric Nursing
- MS/MSc in Psychiatric Nursing
- Master of Paramedic Science
- Master of Paramedic Practitioner
- Master in Physiotherapy
- MD in An Anesthesia
- MD in Pathology
डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स
अगर आप पैरामेडिकल कोर्स में डिप्लोमा करना चाहते हैं तो आपके लिए ये कोर्स बेस्ट हो सकते हैं।
- Diploma in Child Health
- Diploma in Clinical Research
- Diploma in Community Health Care
- Diploma in Obstetrics and Gynecology
- Diploma in Dermatology
- Diploma in Hearing Language and Speech
- Diploma in Medical Lab Technology
- Diploma in Medical Imaging Technology
- Diploma in Obstetrics and Gynecology
- Diploma in Optometry
- Diploma in Ophthalmology
- Diploma in Operation Theatre Technology
- Diploma in Orthopedics
- Diploma in OT Technician
- Diploma in Rural Health Care
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।