Pandit Deendayal Upadhyaya Management College ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में हुआ शामिल

Pandit Deendayal Upadhyaya Management College: पं0 दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज मेरठ छावनी में बी0बी0ए0 एवं बी0सी0ए0 के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा ग्रेजुएशन दिवस एवं वर्ल्ड रिकार्ड समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। समारोह का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता व प्रबन्ध- निदेशक डॉ0 मंयक अग्रवाल, संस्थान के निदेशक डॉ0 निर्देश वशिष्ठ, प्राचार्या बी0एड0 डॉ0 ऋतु भारद्वाज एवं विभागाध्यक्ष डॉ0 रोबिन्स रस्तोगी ने सामूहिक रूप से दीप प्रजवल्लित करके किया।
कार्यक्रम की मुख्य विशेषता सौ विद्यार्थियों द्वारा सौ वाद्य-यंत्रों का एक साथ भव्य संचालन रहा। इस कार्यक्रम को गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड में अंकित करने के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहंे एवं कार्यक्रम के उपरान्त इन अधिकारियों ने वर्ल्ड रिकार्ड स्थापित करने का प्रमाणपत्र संस्थान के चेयरमैन योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रबन्ध निदेशक डॉ0 मंयक अग्रवाल एवं निदेशक डॉ0 निर्देष वशिष्ठ को प्रदान किया तथा कहा कि छात्रों द्वारा की गयी इस तरह की प्रस्तुति अतुलनीय हैं। इस तरह का यह पहला कार्यक्रम है जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। कार्यक्रम का योग्य संचालन श्रीमती परामितादास एवं आन्नद स्टीफन द्वारा किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ निर्देश वशिष्ठ ने समारोह का समापन धन्यवाद अभिव्यक्ति द्वारा किया। इस अवसर पर पुरातन छात्रों की प्रेरणादायी उपस्थिति भी रही।
इस अवसर पर अनुराग माथुर, आशुतोष भटनागर, डॉ0 देवेश गुप्ता, डॉ0 प्रदीप गुप्ता, विमल प्रसाद, अनुराधा त्यागी, शिखा मंगा, डॉ0 गौरव शर्मा, आनन्द स्टीफन, लकी, चिराग जैन, चिराग त्रेहान, प्रशान्त गुप्ता, अपार शर्मा, अजय चौधरी, के0के0 कौशिक, डॉ0 मंजू चौधरी, डॉ0 नीता गौड, एवं डॉ0 तबस्सुम, प्रवीन गौतम, रूबी सिंह, राधेश्याम, विनोद कुमार, कमल सिंह, अर्जुन, राजीव पोसवाल उत्तम नेगी, आकाश शर्मा, प्रदीप शर्मा, अरूण कुमार सभी उपस्थित रहे। मीडिया कोर्डिनेटर सुनील शर्मा का विशेष योगदान रहा।

यह भी पढ़ें:IGNOU Admission 2023: इग्नू ने PG कोर्स में शामिल किए 4 नए प्रोग्राम, 2023 सेशन से लागू

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version