अब इस शहर के मेडिकल कॉलेज में MRI के लिए देने होंगे इतने पैसे, जानें क्या है वजह

Collage: मेरठ और आगरा मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर अब कन्नौज के मेडिकल कॉलेज में भी सीटी स्कैन और एमआरआई की सुविधा शुरू की गई है। इसके लिए 600 रुपये सिटी स्कैन के और 2000 रुपये में एमआरआई के लिए सरकारी शुल्क निर्धारित किया गया है। इस प्रस्ताव को डीजी हेल्थ ने पारित कर दिया है। इसके बाद से अब कन्नौज के राजकीय मेडिकल कॉलेज में जल्द ही सीटी स्कैन और एमआरआई की जांच रिपोर्ट मिलना भी शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: DU में UG-PG के लिए दाखिला लेने वाले अभ्यर्थी आज ही करें इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, वरना नहीं मिलेगा एडमिशन

क्यों लगाया गया शुल्क

मेडिकल कॉलेज में एमआरआई और सीटी स्कैन कराने वाले मरीजों के लिए यह सुविधा पहले बिलकुल मुफ्त थी। इसके पीछे शुल्क लगाने का कारण ये है कि, आस-पास के लोग अपनी छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर सीटी स्कैन और एमआरआई कराने आते हैं। इसके बाद इन एमआरआई और सीटी स्कैन के फिल्म की डिमांड करते हैं। ऐसे में हर किसी को फिल्‍म देना मुमकिन नहीं था, तो इसको लेकर शासन के पास एक प्रस्ताव भेजा गया और  शासन की तरफ से इसको लेकर शुल्क निर्धारित कर दिया गया।

फिल्म के लिए लखनऊ या कानपुर जाना पड़ता था

साल 2014-15 में 12 करोड़ रुपए की लागत से कन्नौज के राजकीय मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन व एमआरआई की मशीनें लगाई गई थीं। इसके बाद भी मरीजों की रिपोर्ट इस मशीन से नहीं निकल पाती थी और इस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। तो ऐसे में मरीज का पूरा इलाज नहीं हो पाता था और उसे मजबूरी में कानपुर और लखनऊ जैसे शहर में जांच कराने के लिए जाना पड़ता था।

सीएमएस ने क्या कहा

मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि “इस सुविधा के लिए चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक कार्यालय को प्रस्ताव भेज दिया गया और इसके बाद अब यह पारित कर दिया गया। पहले मरीजों को फिल्म ना मिल पाने के कारण कई समस्या का सामना करना पड़ता था।”

ये भी पढ़ें: NURSING COLLEGE में चेकिंग के नाम पर लड़कियों के उतरवाए गए कपड़े! जांच में जुटी पुलिस

Exit mobile version