IIT Madras: कोविड-19 के समय से ही दुनिया भर के संस्थान ऑनलाइन कोर्स करा रहे हैं। आप घर बैठे ही किसी भी कॉलेज से सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या फिर डिग्री कोर्स कर सकते हैं। हालांकि अब फिर से सब कुछ ऑफलाइन शुरु हो गया है। लेकिन आईआईटी मद्रास अभी भी स्टूडेंट्स को ये मौका दे रहा है कि वह आईआईटी में पढ़ने का सपना साकार कर सकें। अगर आपको भी आईआईटी में पढ़ने का शौक है तो, आईआईटी मद्रास के इन कोर्सेस का फायदा उठाएं। और इन विषयों में खुद को एनरोल करें। जानें कोर्स की पूरी डिटेल्स।
ऑनलाइन कोर्स
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
- डाटा साइंस
- साइबर सिक्योरिटी
- मशीन लर्निंग
- डिजास्टर मैनेजमेंट
- बिजनेस मैनेजमेंट
- डिजीटल मार्केटिंग
- इन कोर्सेस की अवधि शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों में हैं। अपनी सुविधा अनुसार कोर्सेस का चयन कर सकते हैं।एडमिशन से लेकर फीस सभी की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट iitm.ac.in के द्वारा एडमिशन ले सकते हैं।
आईआईटी मद्रास ने की थी पहल
देश में तत्काल समय में 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैं। जिनमें भारत में ऑनलाइन कोर्स की शुरूआत आईआईटी मद्रास ने की थी। यहां ऑनलाइन कोर्स में करीब 20 हजार विद्यार्थी हर साल एडमिशन लेते हैं। जिनमें जॉब करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा है। आईआईटी मद्रास के अलावा, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बांबे, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी हैदराबाद और आईआईटी रुड़की आदि जैसे संस्थान ऑनलाइन कोर्स करवाते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।