NEET UG 2023: नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) ने विदेश से एमबीबीएस (MBBS) कर भारत लौटे छात्रों के लिए अच्छी ख़बर दी है। इस ख़बर के सामने के आने के बाद हजारों स्टूडेंट्स को सीधा लाभ मिलने की संभावना जताई जा रही है। आगे बढ़ने से पहले आपको हम बता दें कि आप अभी डीएनपी एजुकेशन हिंदी पर मेडिकल शिक्षा जगत से जुड़ी ख़बर पढ़ रहे हैं। अन्य ख़बरों के लिए आप DNP EDUCATION को फॉलो कर आप शिक्षा जगत की तमाम खबरों से जुड़ सकते हैं। मालूम हो कि ये ख़बर उन स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं, जो विदेश से एमबीबीएस कर भारत वापस लौटे हैं।
नेशनल मेडिकल कमिशन एक साल के लिए अपने मानदंडों में दी ढ़ील
दरअसल, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने एक साल के लिए अपने मानदंडों में बड़ी ढ़ील दी है। जिसके तहत छात्रों को भारत में इंटर्नशिप पूरी करने के लिए ‘एक बार की राहत’ मिलेगी। इस बाबत NMC की ओर से एक अधिसूचना जारी कर कहा गया है कि विदेशों से पढ़कर आए Medical के स्नातक छात्र मेडिकल कॉलेजों में ही इंटर्नशिप कर सकते हैं। एनएमएसी ने कहा, ”यह राहत सिर्फ एक बार के लिए दी गई हैं। फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट छात्रों को इन नॉन टीचिंग अस्पतालों में सीट आवंटन का काम केवल संबंधित राज्यों की मेडिकल काउंसिलों के माध्यम से किया जाएगा।”
विदेश से MBBS कर लौटे छात्र इन अस्पतालों में कर सकेंगे इंटर्नशिप
जानकारी के लिए बता दें कि एनएमसी के लेटेस्ट सर्कुलर के मुताबिक 673 अस्पतालों में विदेश से एमबीबीएस कर लौटे स्टूडेंट्स अपनी Internship पूरी करने के पात्र होंगे। हालांकि, इसके लिए स्टूडेंट्स को नियमों का पालन करना होगा। गौरतलब है कि हाल की दिनों में विदेश से मेडिकल की पढ़ाई कर भारत लौटे स्टूडेंट्स के द्वारा शिकायतें की जा रही थी कि एफएमजीई (FMGE) परीक्षा पास करने के बावजूद उन्हें अस्पतालों में इंटर्नशिप करने का मौका नहीं मिल पा रहा है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।