National School Of Drama में ऐसे लें एडमिशन, एक्टिंग के क्षेत्र में मिलेगी अपार सफलता

National School Of Drama

National School Of Drama

National School Of Drama: NSD यानी National School Of Drama एक जाना माना नाम है। जो लोग एक्टिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए यहां एडमिशन मिलना किसी सपने से कम नहीं होता। यहां से जो भी छात्र कोर्स करता है वह भविष्य में एक्टिंग के क्षेत्र में अच्छा करता है। जिन लोगों ने यहां से कोर्स किया है वो आज अच्छे एक्टर या डायरेक्टर हैं। अगर आप भी NSD में एडमिशन लेना चाहते हैं तो बता दें कि यहां हम आपको NSD में एडमिशन लेने की प्रक्रिया, येग्यता, फीस स्ट्रक्चर आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं।

NSD दिल्ली की प्रवेश प्रक्रिया

National School Of Drama की प्रवेश परीक्षा होती है। इनमें सबसे पहले एडमिशन लेने की चाह रखने वाले उम्मीदवार को एडमिशन के लिए एप्लाई करना होता है। इसके साथ ही अलग-अलग शहरों में 10 से 12 Preliminary Test होते हैं। NSD की तरफ से कुछ स्पीच भेजी जाती हैं जिनमें से कम से कम दो स्पीच तैयार करके आनी होती हैं। इसमें एक स्पीच अपनी भाषा यानी मातृ भाषा में तैयार करके आना होता है। इसके अलावा एनएसडी कुछ कविता भी भेजता है जिसमें से दो कविता तैयार करके आनी होती हैं। इसके अलावा कम से कम दो नाटक पढ़कर आने होते हैं जिन्हें परफॉर्म करना होता है। इन प्रक्रियाओं के बाद 100 से 120 छात्र शॉर्टलिस्ट किए जाते हैं। अब इन छात्रों की 4 दिन की वर्कशॉप होती है जिसके बाद इन छात्रों में से 26 छात्रों को चुना जाता है इन छात्रों को आगे पढ़ाया जाता है।

इसे भी पढ़ेंः RBSE Result 2023: आज जारी हो सकते हैं 8वीं कक्षा के नतीजे, इस तरह देख सकते हैं अपना रिजल्ट

कैसे करें आवेदन?

अगर आप NSD में आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको National School Of Drama की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां मांगी गई जानकारियों को भरना होगा। इसके अलावा इनके एडमिशन के वक्त अखबरों में भी विज्ञप्ति दी जाती है। आप बाय पोस्ट फॉर्म मंगवा कर भर सकते हैं। अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं तो NSD जाकर भी फॉर्म भर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि यहां पर किसी तरह की फीस नहीं लगती।

होनी चाहिए ये योग्यता

अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। आपके पास कम से कम 6 नाटकों में काम करने का एक्सपीरियंस होना चाहिए। इसके बाद ही आप आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि NSD में एडमिशन लेने की प्रक्रिया काफी कठिन होती है। इस कोर्स को पूरा करने में तीन साल का समय लगता है। इस दौरान आपको NSD में ही रहना होगा। अगर आप दिल्ली या NCR में रहते हैं तब भी आपको NSD के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करना होगी। NSD के कुछ सेंटर्स में एक्टिंग का डिप्लोमा भी दिया जाता है। यहां पर इस डिप्लोमा कोर्स का समय 1 साल होता है।

इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version