Medical Education: मेडिकल की पढ़ाई का सपना देखने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। अब मेडिकल में 8 हजार सीटें बढ़ने जा रही हैं। खबर है कि नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने 50 नए मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। नए कॉलेजों के खुलने से एमबीबीएस यूजी की सीटों में बढ़ोतरी होगी। मिली जानकारी के अनुसार, नए खुलने वाले मेडिकल कॉलेजों में 30 सरकारी और 20 प्राइवेट कॉलेज होंगे।
सबसे अधिक कॉलेज तेलंगाना में खुलेंगे
जिन 50 मेडिकल कॉलेजों के शुरू होने का प्रस्ताव है वे देश के 16 राज्यों में खोले जाएंगे। सबसे ज्यादा 13 कॉलेज तेलंगाना में खुलेंगे। उसके बाद राजस्थान और आंध्र प्रदेश में 5-5 कॉलेज खोले जाएंगे। इसके साथ ही ओडिशा, गुजरात, पश्चिम बंगाल, असम, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नागालैंड, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर में 27 कॉलेज खुलेंगे।
मेडिकल सीटों में होगी बढ़ोतरी
अभी तक देश में मेडिकल की करीब 99763 सीटें हैं। नए मेडिकल कॉलेज खुलने से मेडिकल की करीब 8 हजार सीटों की बढ़ोतरी होगी। बता दें हाल ही में कई मेडिकल कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी गई है। मेडिकल एजुकेशन बोर्ड ने कॉलेजों का निरीक्षण किया था। जिनमें से 38 मेडिकल कॉलेज इस निरीक्षण में फेल हो गए और उनकी मान्यता रद्द कर दी गई। यह मान्यता हर 5 साल के लिए दी जाती है। जिन कॉलेजों की मान्यता रद्द हुई है, उनमें से कुछ ने एनएमसी से अपील की है ।
यह भी पढ़ें:NEET UG Result 2023: जल्द जारी होगा नीट यूजी का रिजल्ट
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।