Delhi Government Approves New Medical Course: मेडिकल फिल्ड में करियर बनाने वाले छात्रों को केजरीवाल सरकार ने बड़ी सौगात दी है। केजरीवाल सरकार ने मेडिकल कॉलेजों में विभिन्न नए कोर्स शुरू को मंजूरी दी है। इन कोर्सेज से देश को नर्सों, पैथोलॉजिस्ट, पैरामेडिक्स, फिजियोथेरेपिस्ट और अन्य संबंधित सेवाओं के लिए बड़े पैमाने पर कौशल युक्त युवा मिल सकेंगें। मालूम हो कि दिल्ली सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेजों में ऑन्कोलॉजी नर्सिंग में एक वर्षीय पोस्ट बेसिक डिप्लोमा, बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम, मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी (स्पोर्ट्स), बीएससी इन मेडिकल टेक्नोलॉजी-रेडियोथेरेपी, बीएससी इन मेडिकल लैबोरेट्रीज़, बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी सहित अन्य प्रोग्राम को शुरु करने के लिए मंजूरी दे दी गई है।
इन कोर्सेज को मिली मंजूरी
दिल्ली के मेडिकल कॉलेजों में सरकार से इन कोर्सों को मंजूरी मिलने के बाद चिकित्सा संस्थानों में उन्हें लागू करने की दिशा में काम शुरू हो गया है। साथ ही पन्ना दाई स्कूल ऑफ नर्सिंग को बीएससी में अपग्रेड करने की भी सरकार द्वारा मंजूरी दी गई है। इससे कॉलेज प्रशासन में खुशी व्याप्त है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार ”ऑन्कोलॉजी नर्सिंग में एक वर्षीय पोस्ट बेसिक डिप्लोमा, बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम, मास्टर ऑफ फिजियोथैरेपी (स्पोर्ट्स), बीएससी इन मेडिकल टेक्नोलॉजी-रेडियोथेरेपी, बीएससी इन मेडिकल लैबोरेट्रीज, बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी को शुरू करने जा रही है। कोरोना महामारी ने यह सोचने पर मजबूर किया कि इमरजेंसी से निपटने के लिए दिल्ली में डॉक्टरों के साथ बड़ी संख्या में प्रशिक्षित पैरामेडिक्स, नर्स, फिजियोथेरेपिस्ट और पैथोलॉजिस्ट की आवश्यकता है। अब शुरू किए जा रहे पाठ्यक्रम उन विभिन्न स्वास्थ्य पेशेवरों के कौशल को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होंगे, जिनकी चिकित्सा क्षेत्र को आवश्यकता है।”
छात्रों के चेहरे पर छाई खुशी
दिल्ली सरकार के इस फैसले से प्रदेश के छात्रों में खुशी है। छात्रों ने सरकार के प्रति आभार जताते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार छात्र हित में काम कर रही है। बता दें कि समय के साथ-साथ मेडिकल फिल्ड में तेजी से गति आ रही है और इस गति के कारण कोर्स करने वाले छात्रों के लिए रोजगार के अवसर भी और अधिक बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार के इस फैसले पर लोग प्रशंसा कर रहे हैं।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।