Infinity 2023 – The Graduate Fashion Show: आज खादी की पहचान अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हो चुकी है। खादी के महत्व को समझते हुए विद्या इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी कॉलेज के फैशन विभाग का वार्षिक कार्यक्रम ‘इनफिनिटी 2023-द ग्रेजुएट फैशन शो’ का मुख्य थीम खादी रहा। विद्यार्थियों के डिजाइन किये खादी परिधानों को कई मॉडल ने रैंप पर उतारा तो दर्शकों ने खूब प्रशंसा की। एक से बढ़कर एक नये डिजाइन कलेक्शन ने साबित किया कि फैशन डिजाइनिंग में विद्या के विद्यार्थियों का कोई मुकाबला नहीं। किड्स वियर के प्रदर्शन ने बच्चों में फैशन की नई परिभाषा गढ़ दी। इस पर सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
विद्या नॉलेज पार्क में धूमधाम से संपन्न हुआ कार्यक्रम
विद्या नॉलेज पार्क के विद्या इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी विभाग का कार्यक्रम ‘इनफिनिटी 2023-द ग्रेजुएट फैशन शो धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. एन के सिन्हा, कुलपति, हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय, विशिष्ठ अतिथि के रूप में एसडीएम सदर ए.ओजस्वी राज एवं उनकी पत्नी कृतिका अग्रवाल मौजूद रहे। विद्या नॉलेज पार्क के चेयरमैन प्रदीप कुमार जैन, प्रबंध निदेशक विशाल जैन, वीआईएफटी निदेशक डॉ.रीमा वार्ष्णेय ने सभी अतिथियों का स्वागत पौध भेंट कर किया। दीप प्रज्ज्वलन के बाद विद्यागान का आयोजन हुआ। इसके बाद मुख्य अतिथि डॉ. एन के सिन्हा ने कहा कि आज ऐसी शिक्षा की जरूरत है जिससे विद्यार्थी इंडस्ट्री में जाकर नौकरी प्राप्त कर सकें। इससे विद्यार्थी स्टार्टअप भी शुरू कर सकते हैं। देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयोगात्मक शिक्षा ही चाहिए और इस दिशा में विद्या इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी कॉलेज काफी सकारात्मक कार्य कर रहा है। संस्थान के चेयरमैन प्रदीप कुमार जैन ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विद्या ऊंचाइयों को छू रहा है। पूरे एनसीआर और पश्चिमी उप्र में विद्या का फैशन कॉलेज अग्रणी संस्थान है। प्रबंध निदेशक विशाल जैन ने कहा कि इन आयोजनों से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है, उनकी मेधा दुनिया देखती है।
इसके बाद धमाकेदार संगीत की धुन पर फैशन शो शुरू हुआ। इसमें विभिन्न मॉडल ने विद्यार्थियों के तैयार किये खादी परिधानों को रैप पर उतारा और नये डिजाइन का प्रदर्शन कर जलवा बिखेरा। मॉडल ने ट्रेडिशनल वियर, एथेनिक, कैजुअल, इंडो-वेस्टर्न, फार्मल और योगा वियर को रैंप पर प्रदर्शित किया। अत्याधुनिक कलेक्शन की शानदार प्रस्तुति की दर्शकों ने खूब प्रशंसा की। वहीं न्यू टैलेंट शो के तहत बीफैड तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने किड्स वियर का प्रदर्शन किया जिसमें ओसनिक, बंजारा, हिप-हॉप आदि थीम पर विभिन्न कैटेगरी के 34 किड्स वियर प्रदर्शित किये गए।कार्यक्रम के अंत में बेस्ट कलेक्शन, मोस्ट क्रिएटिव कलेक्शन और मोस्ट कॉमर्शियल कलेक्शन-2023 कैटेगरी में तीन सर्वश्रेष्ठ पुरस्कारों की घोषणा की गई। अन्त में फैशन कॉलेज की निदेशक डॉ.रीमा वार्ष्णेय ने सभी अतिथियों, दर्शकों और विद्यार्थियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि विद्या में विद्यार्थी प्रयोगात्मक शिक्षा ग्रहण करते हैं। फैशन शो विद्यार्थियों के अध्ययन का परिणाम है। सभी अतिथियों एवं इन्फ्लुएंसर टीम के सदस्यों को स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
ये भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri में कोरोना विस्फोट, कस्तूरबा गांधी स्कूल की 38 छात्राएं संक्रमित
प्रमुख लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की छात्रा अनुष्का त्यागी ने किया। कार्यक्रम में मेरठ के नामी स्कूलों के प्रधानाचार्य के साथ कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं। इस मौके पर विद्या नॉलेज पार्क के रजिस्ट्रार विजय कुमार दूबे, विद्या इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव टीचिंग की निदेशक डॉ.अनिता कोटपाल, विद्या स्कूल ऑॅफ बिजनेस की निदेशक डा.वसुधा शर्मा, विद्या स्कूल ऑॅफ बिजनेस की निदेशक डॉ.विंकी शर्मा आदि मौजूद रहे।पूरे कार्यक्रम का संयोजन वीआईएफटी की निदेशिका डॉ.रीमा वार्ष्णेय एवं शिल्पी यादव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभागाध्यक्ष डॉ. ममता भाटिया, फैकल्टी निमिषा राणा, श्यामली पांडे, नेहा, डॉ.श्रुति सालवान, तनिशा आहूजा, चंद्रशेखर आर्य, सोनाक्षी शर्मा, सूरज देव प्रसाद, सौरभ शर्मा सहित सभी का योगदान रहा। फैशन शो की कोरियोग्राफर एवं शो डायरेक्टर तरंग अग्रवाल रहीं तो बैक स्टेज राखी चौहान ने मैनेज की। शो के इन्फ्लुएंसर टीम में प्राची शास्त्री, रोहन चक्रवर्ती, दीक्षा बुद्धिराजा, मानवी श्रीवास्तव रहे। इस मौके पर वीआईएफटी के सभी विभागों के फैकल्टी, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का योगदान रहा।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।