Ismail College में ग्रीष्मकालीन कार्यशाला 2023 का उद्घाटन,प्रमुख लोगों ने की शिरकत

Ismail College: ललित कला अकादमी लखनऊ उत्तर प्रदेश, संस्कार भारती मेरठ महानगर एवं इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन कार्यशाला 2023 का उद्घाटन समारोह आज इस्माईल कॉलेज के चित्रकला विभाग में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय विभाग अध्यक्ष शील वर्धन जी एवं महाविद्यालय की हिंदी की विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर दीपा त्यागी रहीं। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री संजीवेश्वर त्यागी जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम का आयोजन


कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण करके किया गया। इसके उपरांत संस्कार भारती का ध्येय गीत साध्यते संस्कार भारती का गायन किया गया। कार्यक्रम संयोजिका एवं राज्य ललित कला अकादमी द्वारा नियुक्त क्षेत्रीय प्रशिक्षक डॉ० दिशा दिनेश ने कार्यक्रम की रूपरेखा को विस्तार से सभी के सम्मुख प्रस्तुत किए। उनके द्वारा बताया गया कि यह कार्यशाला प्रत्येक वर्ष की भांति इस्माईल कॉलेज के प्रांगण में हो रही है जो आज दिनांक 25 मई से प्रारंभ होकर 13 जून तक निरंतर चलती रहेगी। जिसमें विभिन्न प्रकार की कलाओं का प्रशिक्षण कार्यशाला में अतिथि प्रशिक्षित कलाकारों के माध्यम से दिया जाएगा तथा कला के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा।

प्रमुख लोग रहे मौजूद


 प्रांतीय विभाग प्रमुख शील वर्धन जी द्वारा संस्कार भारती के उद्देश्यों के विषय में विस्तार से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया। इस अवसर प्रो० दीपा त्यागी, प्रो० ममता, डॉ विनेता, डॉ एकता चौधरी, डॉ बबीता, डॉ निकहत, विनीता गुप्ता, ममता त्यागी, अनिल शर्मा, अमित गुप्ता आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जितेंद्र शर्मा एवं विभाग की छात्राओं में प्रीति, समरीन, लक्ष्मी, निदा, विप्रा, नंदिनी, कृतिका, अंजलि आदि छात्राओं का विशेष योगदान रहा।

ये भी पढ़ें: दुनिया की सबसे पुरानी UNIVERSITY क्यों मानी जाती है खास? यहां जानें एडमिशन से लेकर योग्यता के बारे में सबकुछ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version