IIT Tanzania: तंजानिया में खुलेगी आईआईटी मद्रास की ब्रांच, भारतीय छात्रों के एडमिशन के लिए JEE नहीं होगा मान्य

IIT Tanzania

IIT Tanzania

IIT Tanzania: भारत और अप्रीकी देश जंजाबीर-तंजानिया ने अपनी दोस्ती को आगे बढ़ाते हुए तंजानिया में आईआई कैंपस खोलने की घोषणा की है।जंजीबार-तंजानिया में आईआईटी मद्रास का कैंपस खुलने जा रहा है। यह विदेश में आईआईटी का पहला कैंपस होगा। इस पहल से भारतीय शैक्षणिक संस्थान को एक नई पहचान मिलेगी। बताया जा रहा है कि, आईआईटी तंजानिया का संचालन इसी वर्ष से शुरू होगा।

यह भी पढ़ें:Uttar Pradesh Nursing College: यूपी सरकार ने किया ऐलान, प्रदेश में खुलेंगे 45 नए नर्सिंग कॉलेज

इंटरनेशनल मानकों के तर्ज पर होगी प्रवेश परीक्षा

बता दें आईआईटी तंजानिया में एडमिशन के लिए जेईई मेन्स और एडवांस की परीक्षा मान्य नहीं होगी। विदेशी आईआईटी में एडमिशन के लिए नए एग्जाम की तैयारी की जा रही है। विदेशी कैंपस में एडमिशन केलिए अंतरर्राष्ट्रीय मानकों और जेईई एडवांस की शैली पर प्रवेश परीक्षा बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही यहां एडमिशन के लिए भारत सरकार द्वारा जारी आरक्षण नियम लागू नहीं होंगे। विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, आईआईटी के विदेशों में स्थापित होने वाले कैंपस में जेईई मेन्स और जेईई एडवांस की मेरिट से एडमिशन नहीं होंगे। आईआईटी ब्रांड और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। इंटरनेशनल मानकों से नई प्रवेश परीक्षा लाने की तैयारी चल रही है।

कम सीटों के साथ शुरू होंगी कक्षाएं

अंतरर्राष्ट्रीय मानकों के तहत विदेशी कैंपस में 10 विद्यार्थियों पर एक अध्यापक होगा। शिक्षकों का चयन गुणवत्ता और योग्यता के आधार पर नियुक्ति होगी। विदेशी कैंपस के एक विभाग में न्यूनतम 20 फैकल्टी रखना अनिवार्य होगा। कैंपस में इंटरनेशनल सेटंर का होगा निर्माण। इसके जरिए विदेशी छात्र भारतीय आईआईटी से जुड़ेंगे। आईआईटी के पूर्व छात्र और भारतीय एंबेसी भी इन कैंपस में सहयोग देंगे।

बीटेक-एमटेक कोर्स के साथ शुरू होगा कैंपस

तंजानिया में आईआईटी मद्रास की ब्रांच खोली जा रही है। लेकिन आईआईटी मद्रास सलाहकार के रूप में योगदान देगा। जब विदेशी कैंपस पूरी तरह से डेवलेप हो जाएगा तब यह आईआईटी तंजानिया कहलाएगा। शुरूआती सालों में आईआईटी मद्रास ही पाठ्यक्रम, कोर्स, रिसर्च आदि करिकुलम तैयार करेगा। शुरूआती सालों में यहां केवल बीटेक और एमटेक के साथ कुछ चुनींदा कोर्स ही शुरू किए जाएंगे। आनेवाले समय में सीटों के साथ कोर्स भी बढ़ाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:UPSC Free Coaching: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी, पंजाब सरकार कराएगी यूपीएससी की फ्री कोचिंग

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version