IIM Rohtak Campus Placement: छात्र को मिली 36 लाख सालाना पैकेज की नौकरी, तोड़ डाला अपना ही पुराना रिकॉर्ड

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

IIM Rohtak Campus Placement: आईआईएम रोहतक से प्लेसमेंट की ख़बर आई है। दो साल के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए 2022-23 प्लेसमेंट सीजन का समापन हुआ है। बताया जा रहा है कि इस बार प्लेसमेंट राउंड पिछले साल के मुकाबले बेहतर रहा है। कॉलेज इंटरनल प्लेसमेंट सेल के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि ”बैच के टॉप 10 प्रतिशत छात्रों को औसतन 34.68 लाख रुपये सालाना, टॉप 25 प्रतिशत छात्रों को औसतन 27.15 लाख रुपये और 50 प्रतिशत छात्रों को 22.64 लाख रुपये सालाना पैकेज की पेशकश की गई है।” कैंपस प्लेसमेंट्स में ऑफर किए जाने वाला यह सैलरी पैकेज बीते साल के तुलना में सबसे ज्यादा है। मालूम हो कि आईआईएम रोहतक के अनुसार, पिछले साल के औसत पैकेज से इस बार की पैकेज अधिक बेहतर है।

प्लेसमेंट के लिए आई कई कंपनी

बता दें कि कॉलेज की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक टॉप रिक्रूटर्स में अमेज़न, बैन कैपेबिलिटी नेटवर्क, गेल, एबी इनबेव, टाटा स्टील कैपजेमिनी, कॉग्निजेंट, एक्सिस बैंक, बार्कलेज, कोटक महिंद्रा बैंक, सैमसंग, वेल्स फार्गो, एक्सेंचर, आदित्य बिड़ला, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, ऑफबिजनेस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और यस बैंक शामिल थे। वहीं, नौकरी मिलने से छात्रों की खुशी का ठिकाना न रहा। कॉलेज के जरिए अच्छी कंपनी में बढ़िया पैकेज पर नौकरी मिलने से छात्रों का आत्मविश्वास कई गुना बढ़ा है।

ये भी पढ़ें: BBC Documentary controversy: बीबीसी की इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर JNU में नया विवाद, जानें क्‍या है पूरा मामला

कॉलेज के निदेशक ने जताई खुशी

कॉलेज के निदेशक धीरज शर्मा ने इस साल के प्लेसमेंट परिणाम पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान प्लेसमेंट पूरा करने वाले पहले आईआईएम में से एक बन गया है। हालांकि, उन्होंने अकादमिक वर्ष 2021-23 पर खेद जताते हुए कहा कि यह दौर कारोबारी माहौल में अटकलों और अनिश्चितताओं से भरा था। इसके बाद भी कॉलेज के छात्रों ने कड़ी मेहनत की और संस्थान से अच्‍छी प्‍लेसमेंट प्राप्त कर परचम लहराया है। धीरज शर्मा ने प्लेसमेंट कमेटी के प्रयासों की सराहना की है।

ये भी पढ़ें: Assam Police Recruitment 2023: इस राज्य के पुलिस विभाग में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version