Haryana Govt. college for Women Admissions 2023: सरकारी कॉलेज में दाखिले की तारीखों की घोषणा, जानें क्या है एडमिशन की प्रक्रिया

Haryana Govt. college for Women Admissions 2023

Haryana Govt. college for Women Admissions 2023

Haryana Govt. college for Women Admissions 2023: हरियाणा गर्वमेंट कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया 5 जून से शुरू होने जा रही है, एडमिशन को लेकर हरियाणा सरकार ने कई तरह की तैयारियां की है साथ ही गरीब और ग्रामीण इलाकों से आने वाली छात्राओं के लिए अलग प्रावधान किए गए हैं। हरियाणा के सोनीपत सेक्टर 12 में Haryana Gov. College for Women में 5 जून से एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है, एडमिशन की आखिरी तरीख 19 जून है।सोनीपत के सेक्टर 12 में नवनिर्मित बिल्डिंग में होगी एडमिशन प्रक्रिया। एडमिशन को लेकर छात्राओं में उत्साह देखने को मिल रहा है, उनका कहना है कि हरियाणा सरकार महिलाओं की एजुकेशन को लेकर जो प्रयास कर रही है उसका फायदा ग्रामीण और गरीब छात्राओं को भी मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Intelligence Bureau JIO Recruitment 2023: IB में भर्ती के लिए आज से प्रकिया चालू, कैसे और कहां से करें आवेदन , जानें क्या है आखिरी तारीख

छात्राओं के लिए लाइब्रेरी और ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा

कॉलेज के प्रिंसिपल दिलबाग सिंह ने बताया कि सोनीपत सेक्टर 12 में 2018 में इस महाविद्यालय की स्थापना की गई थी। जिसके बाद से लड़कियों को प्राइवेट कॉलेज और शहर से बाहर जाने की जरूरत कम हो गई है। वहीं प्राइवेट कॉलेज की फीस इतनी ज्यादा होती है कि कई बालिकाएं आगे पढ़ नहीं पाती और उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ती है। प्रदेश सरकार के इस प्रयास से महाविद्यालय में लाइब्रेरी से लेकर ट्रांसपोर्ट तक की सुविधा मुहैया कराई गई है। वहीं प्रिंसिपल ने आगे बताया कि महाविद्यालय में BA में 240 सीटें हैं और इसकी फीस 4300 रूपये है। ऐसे ही हर कोर्स की फीस नाम मात्र रखी गई है, और साथ ही ग्रामीण इलाकों की बेटियों के लिए कोई ट्यूशन फीस भी नहीं है। जिससे की ग्रामीण इलाकों से आने वाली बालिकाओं को आगे पढ़ने का पूरा अवसर मिल सके।

एडमिशन की प्रक्रिया और फीस

एडमिशन के लिए कॉलेज के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है, एडमिशन 5 जून से लेकर 19 जून तक होंगे। जनरल (general)वर्ग, OBC, EWS छात्राओं को रजिस्ट्रेशन के लिए 100 रूपये देने होंगे, वहीं SC और ST छात्राओं के लिए 50 रूपये निर्धारित किया गया है। सोनीपत में महिला कॉलेज खुलने की वजह से छात्राओं में उत्साह है, उनका कहना है कि एडमिशन के लिए अब प्राइवेट कॉलेज के धक्के नहीं खाने पड़ते हैं, और ना ही महंगी फीस देने की जरूरत है, सरकारी कॉलेज खुलने से अब आसानी से एडमिशन हो जाता है और नाम मात्र फीस में पढ़ाई भी पूरी हो जाती है, इसके अलावा कॉलेज में कई तरह की सुविधाएं भी मिल रही हैं, जिससे हमें आगे करियर बनाने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें: कुलपति चयन की प्रक्रिया में बदलाव जरूरी, पांच साल हो कार्यकाल, सर्च कमेटी भी स्थायी हो

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version